KGMU के डॉक्टरों से हुई 30 लाख की ठगी, 'Green by Veda' कंपनी के नाम पर बड़ा फ्रॉड, दर्ज हुई FIR

KGMU के डॉक्टरों से Green by Veda कंपनी ने निवेश के नाम पर 30 लाख ठगे।

Hemendra Tripathi
Published on: 18 Sept 2025 8:38 PM IST
KGMU के डॉक्टरों से हुई 30 लाख की ठगी, Green by Veda कंपनी के नाम पर बड़ा फ्रॉड, दर्ज हुई FIR
X

Lucknow News: लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) से जुड़े डॉक्टरों के साथ बड़ा निवेश घोटाला व धोखाधड़ी से जुड़ा मामला सामने आया है, जहां KGMU के चार डॉक्टरों ने आरोप लगाया कि 'Green by Veda' कंपनी के नाम पर उन्हें मोटे मुनाफे का लालच देकर करीब 30 लाख रुपये की ठगी की गई। आरोपियों में KGMU के ही एनाटॉमी विभाग के सीनियर रेसिडेंट डॉ. अजय वर्मा, उनकी पत्नी डॉ. साक्षी वर्मा और गौरव सिंह नामक व्यक्ति शामिल हैं। पीड़ित डॉक्टरों का कहना है कि फर्जी पोर्टल, नकली ईमेल आईडी और झूठे दस्तावेज दिखाकर उनसे निवेश कराया गया। रकम वापस मांगने पर धमकाया गया और करियर बर्बाद करने की चेतावनी दी गई। शिकायत के आधार पर चौक थाने में केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

निवेश के नाम पर KGMU डॉक्टरों को बनाया शिकार

पीड़ित डॉक्टरों में डॉ. मोहम्मद आमिर हुसैन, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. मो. फिरोज़ खान और डॉ. आशीष कुमार शामिल हैं। आरोप है कि साक्षी वर्मा और उनके पति डॉ. अजय वर्मा ने गौरव सिंह के साथ मिलकर 'Green by Veda' कंपनी का नाम लेकर भरोसा दिलाया। कंपनी के दस्तावेज और कथित सफल निवेशकों की कहानियाँ दिखाकर निवेश कराया गया। डॉक्टरों से अलग-अलग रकम लेकर कुल 30 लाख रुपये जुटाए गए। यहां तक कि होटल में बुलाकर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी करवाए गए, जिससे सब कुछ वैध लगे।

वापस मांगी रकम तो मिली धमकी, डॉक्यूमेंट का किया गलत इस्तेमाल

जब डॉक्टरों ने मुनाफा न मिलने पर रकम लौटाने की मांग की तो उन्हें धमकाया गया। कुछ को नए निवेशक जोड़ने का दबाव बनाया गया, जबकि डॉ. मो. फिरोज़ खान ने आरोप लगाया कि उनकी जानकारी के बिना उनके नाम से क्रेडिट कार्ड और लोन बनवाया गया। परिवार के आधार-पैन कार्ड की फोटोकॉपी का भी दुरुपयोग किया गया। इतना ही नहीं, आरोपी डॉ. अजय वर्मा ने खुद को बचाने के लिए डॉ. आमिर के खिलाफ अमेठी साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई, जिससे उनका बैंक खाता फ्रीज़ कर दिया गया। इस पूरे मामले ने मेडिकल संस्थानों में फैल रहे नेटवर्किंग फ्रॉड और डॉक्टरों को निशाना बनाने वाले गैंग के खेल को उजागर कर दिया है। पुलिस अब आरोपियों और कंपनी की गतिविधियों की गहराई से जांच कर रही है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!