TRENDING TAGS :
KGMU News: डॉक्टरों को मरीजों से करें सही बरताव- ब्रजेश पाठक
Lucknow News: केजीएमयू को चंदा रानी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर तीस स्ट्रेचर दान में मिले हैं
Brajesh Pathak (File Photo)
Lucknow News: डॉक्टरों को मरीजों से सही बरताव करना चाहिए। इसे अपने रोजाना की आदत बनाएं। ड्यूटी में ईमानदारी लाएं । मरीजों को अच्छा और बेहतर इलाज मुहैया कराएं। उनके इलाज में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराएं। यह कहना था उप मुख्यमंत्री और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं मंत्री ब्रजेश पाठक का।
मंगलवार को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में चंदा रानी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर स्ट्रेचर दान कार्यक्रम हुआ। जिसमें संस्था ने केजीएमयू को तीस स्ट्रेचर का दान दिया। डिप्टी सीएम ने दौरान कहा कि ट्रॉमा में डॉक्टर व कर्मचारी बेहतर काम कर रहे हैं, और डॉक्टरों को मरीजों के प्रति हमेशा ईमानदारी, पारदर्शिता और नैतिकता से पेश आना चाहिए। क्योंकि एक स्वस्थ डॉक्टर-मरीज संबंध बनाने के लिए यह जरूरी है। इसमें मरीजों को उनकी बीमारी, इलाज के विकल्पों और संभावित जोखिमों के बारे में सही जानकारी देना शामिल है।
सेवा संस्थानों द्वारा मिलने वाली मद्द है महत्वपूर्ण
डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयास में स्वयं सेवी संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए। इससे मरीजों और उनके तीमारदारों को और फायदा होगा। उन्हें अपने मरीजों के इलाज में उनके तीमारदारों को फायदा मिलेगा। जितने ज्यादा संस्था सरकार की मुहीम में जुड़ेंगे लोगों को उतना ही फायदा होगा। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि इस तरह के दान से केजीएमयू के संसाधन बढ़ते हैं। कार्यक्रम में ट्रॉमा सेंटर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रेमराज सिंह, प्रवक्ता डॉ. केके सिंह, डॉ. सरिता सिंह और उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमिय अग्रवाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
मरीजों की संख्या के अनुसार स्ट्रेचर की हमेशा होती है कमी
पूर्व में भी केजीएमयू में स्ट्रेचर की समस्या रही है। इसको लेकर पहले भी कई बार बवाल हो चुके हैं। अब इन नए स्ट्रेचर के मिलने से मरीजों को कुछ राहत मिलेगी। क्योंकि केजीएमयू में हरदम से स्ट्रेचर की समस्या रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!