TRENDING TAGS :
लखनऊ को मिला इंटरनेशनल गोल्फ हब: La Martiniere में ड्राइविंग रेंज का हुआ शुभारंभ, हाईकोर्ट जज ने किया उद्घाटन
Lucknow News: लखनऊ के La Martiniere College में हाईकोर्ट जज ए.आर. मसूदी ने आधुनिक Golf Driving Range और Practice Area का शुभारंभ किया। यह सुविधा छात्रों और युवाओं को गोल्फ जैसे खेल में प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से शुरू की गई है, जो शहर की खेल संस्कृति को नई दिशा देगी।
La Martiniere Golf Driving Range Inaugurated in Lucknow by High Court Judge AR Masoodi
Lucknow News: लखनऊ के खेल प्रेमियों को सोमवार को एक नई सौगात मिली, जब La Martiniere College परिसर में La Martiniere Golf Driving Range & Practice Area का भव्य उद्घाटन हुआ। सोमवार को आयोजित इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति ए.आर. मसूदी (इलाहाबाद हाईकोर्ट, लखनऊ पीठ) मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुभाष चंद्रा (IPS, सेवानिवृत्त) ने की। यह सुविधा खासतौर पर छात्रों व युवाओं को गोल्फ जैसे एलिट खेल से जोड़ने के मकसद से शुरू की गई है। लखनऊ गोल्फ क्लब के सहयोग से बनी इस आधुनिक ड्राइविंग रेंज के जरिए शहर को अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल अधोसंरचना मिलने जा रही है, जो भविष्य में राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी की भी राह खोल सकती है।
हाईकोर्ट के जज ने किया उद्घाटन, सराहा प्रयास
इस अवसर पर न्यायमूर्ति ए.आर. मसूदी ने कहा कि La Martiniere में गोल्फ ड्राइविंग रेंज की शुरुआत शिक्षा और खेल के संतुलन का बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह सुविधा छात्रों में अनुशासन, फिटनेस और प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाएगी। साथ ही इसे समाज में खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने वाली प्रेरणादायक पहल बताया।
खेलों को मिलेगा प्रोत्साहन: डॉ. सुभाष चंद्रा
लखनऊ गोल्फ क्लब के अध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्रा (सेवानिवृत्त आईपीएस) ने कहा कि यह ड्राइविंग रेंज लखनऊ में खेल अधोसंरचना को एक नई दिशा देगी। इससे युवाओं को गोल्फ में करियर बनाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने इसे लखनऊ की खेल संस्कृति के लिए मील का पत्थर करार दिया।
अगली पीढ़ी को जोड़ने की पहल: सचिव रजनीश सेठी
क्लब सचिव रजनीश सेठी ने बताया कि इस सुविधा के माध्यम से नई पीढ़ी को गोल्फ जैसे तकनीकी और अनुशासनात्मक खेल से जोड़ा जाएगा। यहां उन्हें इंटरनेशनल लेवल की ट्रेनिंग और अभ्यास का मंच मिलेगा। इससे युवाओं का आत्मविश्वास और प्रदर्शन दोनों निखरेंगे।
कैप्टन व कोषाध्यक्ष ने साझा किया विजन
कैप्टन आर.एस. नंदा ने इसे खेल प्रेमियों के लिए एक नई दिशा बताया, जो गोल्फ को जनसाधारण में लोकप्रिय बनाने में सहायक होगी। वहीं, संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि यह रेंज लखनऊ को भविष्य में अंतरराष्ट्रीय गोल्फ प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए तैयार करेगी। आपको बता दें कि La Martiniere की यह पहल न केवल खेल भावना को बढ़ावा देगी बल्कि छात्रों और युवाओं को फिटनेस, अनुशासन और विश्व स्तरीय प्रशिक्षण की ओर ले जाएगी। यह ड्राइविंग रेंज आने वाले वर्षों में लखनऊ को भारत के गोल्फ मानचित्र पर मजबूती से स्थापित कर सकती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!