TRENDING TAGS :
Lohia News: रोबोटिक सर्जरी में लोहिया ने लगाई शतक
Lucknow News: लोहिया संस्थान ने रोबोटिक सर्जरी में शतक लगा दिया है। तीन माह में 100 मरीजों की रोबोटिक सर्जरी कर चुके हैं।
Robotic Surgery Team
Lucknow News: लोहिया संस्थान ने रोबोटिक सर्जरी में शतक लगा दिया है। तीन माह में 100 मरीजों की रोबोटिक सर्जरी कर चुके हैं। इनमें 75 फीसदी मरीज प्रोस्टेट व किडनी, ब्लैडर, एडिनल ग्लैंड कैंसर के थे। बाकी 25 फीसदी मरीज किडनी व यूरोलॉजी से संबंधित दूसरी बीमारी के थे।
रोबोटिक सर्जरी है सफल
संस्थान के अधिकारियों ने रोबोटिक सर्जरी टीम के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि यूरोलॉजी एंड किडनी ट्रांसप्लांट विभाग में तीन माह पहले रोबोटिक सर्जरी शुरू हुई थी। इसमें अहम योगदान विभाग के अध्यक्ष डॉ. ईश्वर राम घायल का है । वहीं डॉ.ईश्वर राम घायल ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी सुरक्षित व कारगर है। कम समय में अधिक मरीजों की सर्जरी करना संभव हो गया है। मरीज की अस्पताल से छुट्टी भी जल्द हो रही है। इससे नए मरीजों को बेड आसानी से मुहैया कराने में मदद मिल रही है।
खराब किडनी भी निकाली
सबसे ज्यादा किडनी, प्रोस्टेट के कैंसर मरीजों की रोबोटिक सर्जरी की गई है। डॉ. ईश्वर ने बताया कि ब्लैडर और एडिनल ग्लैंड के कैंसर से पीड़ित मरीजों को भी राहत दी गई है। पेशाब के रास्ते में रूकावट व खराब किडनी को निकालने में रोबोटिक सर्जरी की गई है। हमारी टीम में डॉ. आलोक श्रीवास्तव, डॉ. संजीत कुमार सिंह, डॉ. अंकुश, डॉ. शिवानी, डॉ. नन्दन शामिल हैं।
500 रोबोटिक सर्जरी का लक्ष्य
संस्थान के सीएमएस डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि संस्थान में अगले एक साल में हमारा लक्ष्य 500 से अधिक रोबोटिक ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है। ताकि इससे मरीजों को किफायती इलाज मिले। इस नई तकनीक ने मरीजों को काफी फायदा दिया है। इससे अस्पताल में मरीजों को ज्यादा देर तक भर्ती भी नहीं रखना पड़ता है। इससे अस्पताल में पर मरीजों का भार भी कम होता है। उनकी रिकवरी भी जल्दी होती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!