TRENDING TAGS :
ड्रग्स तस्करी का मुख्य मार्ग बन रहा 'लखनऊ एयरपोर्ट'! कस्टम ने फिर पकड़ा 13 करोड़ का हाइड्रोपोनिक वीड
Lucknow News: लखनऊ एयरपोर्ट पर 13 करोड़ की हाइड्रोपोनिक वीड की भारी मात्रा बरामद
Lucknow airport drug trafficking
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बने चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बीते लंबे समय से यात्रियों के पास से जांच के दौरान पकड़ी जा रही ड्रग्स के चलते लखनऊ एयरपोर्ट अब ड्रग्स तस्करी के मुख्य मार्ग के मार्ग के रूप में विकसित होता जा रहा है। तेजी से हो रही कस्टम की कार्रवाई का दूसरे देशों से बैगों में भरकर व अलग अलग माध्यमों से भारत में ड्रग्स लाने वाले लोगों पर कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है।
इसी बीच बैंकॉक से लौटे दो यात्रियों के बैग से लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने 13.16 किलो हाइड्रोपोनिक वीड बरामद की है। बरामद हुए माल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 13 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जांच में सामने आया कि बिजनौर के रहने वाले मोहम्मद इमरान और मणिकांत नाम के दो यात्री बैंकॉक से साथ में ड्रग्स लेकर आए थे, इमरान हिरासत में है जबकि मणिकांत बैग छोड़कर फरार हो गया।
एयरपोर्ट पर प्रोफाइलिंग में फंसे दोनों यात्री, बैग से बरामद हुए 24 पैकेट ड्रग्स
मिली जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे बिजनौर के रहने वाले मोहम्मद इमरान को अधिकारियों ने प्रोफाइलिंग के आधार पर रोक लिया। तलाशी में उसके बैग से 12 पैकेट हाइड्रोपोनिक वीड बरामद हुआ। पूछताछ में सामने आया कि हाइड्रोपोनिक वीड की ये खेप बैंकॉक में एक व्यक्ति ने उसे दी थी, जिसे लखनऊ में समीर नामक शख्स को सौंपना था। इसी दौरान एक और यात्री मणिकांत जांच से बचने के लिए बैग छोड़कर मौके से फरार हो गया। उसके बैग से भी 12 पैकेट मिले। इस तरह दोनों के पास से कुल 24 पैकेट हाइड्रोपोनिक वीड ड्रग्स के ब्रांड हुए हैं।
अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का शक, लखनऊ बना तस्करों का हॉटस्पॉट
इतनी भारी मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी से साफ है कि यह कोई सामान्य तस्करी नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का हिस्सा है। बताया जाता है कि हाइड्रोपोनिक वीड नाम की ड्रग्स आमतौर पर विदेशों में ही तैयार की जाती है और बीते लंबे समय से भारत में इसकी डिमांड बढ़ रही है। बैंकॉक से आने वाले ड्रग्स की लगातार खेप पकड़े जाने के पीछे तस्करों की रणनीति है कि लखनऊ एयरपोर्ट को आसान मार्ग माना जा रहा है। जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि इस खेप का भारत में वितरण कहां होना था और इसके पीछे कौन से बड़े नाम जुड़े हैं।
पहले भी हो चुकी हैं करोड़ों के ड्रग्स की बरामदगी
आपको बता दें कि लखनऊ एयरपोर्ट पर ड्रग्स की बरामदगी कोई नई बात नहीं है। कुछ महीने पहले डीआरआई ने बैंकॉक से आए दो यात्रियों से करीब 25 करोड़ रुपये के ड्रग्स पकड़े थे। लगातार हो रही बरामदगी से साबित हो रहा है कि अंतरराष्ट्रीय गिरोह यूपी की राजधानी को ट्रांजिट प्वाइंट बना चुके हैं। फिलहाल एयरपोर्ट पर धरे गए मोहम्मद इमरान नाम के यात्री से कस्टम विभाग गहन पूछताछ कर रहा है और उसके बयान के आधार पर नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश की जा रही है। वहीं फरार आरोपी मणिकांत की तलाश के लिए टीमों को लगाया गया है। सुरक्षा एजेंसियां अब इस मामले को बड़े ड्रग्स सिंडिकेट से जोड़कर देख रही हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!