TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 'हाइड्रोपोनिक गांजा', कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान, बैंकॉक से लेकर आए थे 2 भारतीय
Lucknow News: लखनऊ एयरपोर्ट पर DRI ने पकड़ा 15.46 करोड़ का 'हाइड्रोपोनिक गांजा', बैंकॉक से लाए दो भारतीय यात्री गिरफ्तार। बिना मिट्टी उगाया गया ये खास गांजा, जिसकी कीमत उड़ा देगी आपके होश! पढ़ें पूरी खबर।
Lucknow News: चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा यानी लखनऊ एयरपोर्ट पर आए दिन कस्टम विभाग में साथ साथ अलग अलग विभागों की ओर से जांच के दौरान भारी मादक पदार्थ, सोना आदि बरामद किया जाता है। इन सबके बीच शुक्रवार को एक ऐसा गांजा पकड़ा गया, जिसकी कीमत जानकर हर कोई हैरान हो गया। हाइड्रोपोनिक गांजा के नाम से जाना जाने वाला ये गांजा भारतीय मूल के दो यात्री बैंकॉक से लखनऊ लेकर पहुंचे थे।
DRI की जांच में पकड़ा गया 15.46 किलो गांजा, IX 104 से पहुंचे थे लखनऊ
राजस्व खुफिया निदेशालय यानी DRI लखनऊ की टीम को इस गांजे के भारत आने की विशेष जानकारी मिली थी। टीम लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची। फ्लिगजत संख्या IX 104 से आए दो संदिग्धों को एयरपोर्ट पर रोककर उनके चेक-इन बैगेज की जांच की गई। जांच के दौरान उनके बैग में एल्यूमिनियम फॉयल में लिपटे हुए भारी संख्या में वैक्यूम-सील पैकेट बरामद हुए। मौके पर देखा गया तो इन पैकेट्स में हरे रंग की गांठदार सामग्री थी। उस सामग्री की पहचान जब फील्ड टेस्ट से हुई तो सभी हैरान हो गए। बताया जाता है कि बैग में हाइड्रोपोनिक किस्म का गांजा है, जिसका वजन 15.46 किलो है।
बिना मिट्टी के उगने वाला गांजा बरामद, 15.46 करोड़ आंकी जा रही कीमत
जांच टीम से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवकों से बरामद हुआ हाइड्रोपोनिक गांजा बिना मिट्टी के नियंत्रित इनडोर माहौल में उगता है। बरामद हुए गांजे की अनुमानित अंतरराष्ट्रीय कीमत 15.46 करोड़ आंकी जा रही है। राजस्व खुफिया निदेशालय यानी DRI की टीम ने बैंकॉक से गांजा लेकर लखनऊ पहुंचे दोनों युवकों को NDPS एक्ट 1985 की धाराओं के तहत कार्रवाई कड़ते हुए गिरफ्तार कर लिया। राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम दोनों आरोपियों से गिरफ्तारी के बाद पूछताछ करते हुए ये पता लगाने की कोशिश में जुट गई है कि कहीं इस खेप का लखनऊ या आसपास के किसी सिंडिकेट से कनेक्शन तो नहीं है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!