वेटलैंड झील एरिया का निरीक्षण करने पहुंचीं मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब, दिए जरूरी दिशानिर्देश

लखनऊ कमिश्नर ने सीजी सिटी वेटलैंड झील का निरीक्षण कर सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए।

Hemendra Tripathi
Published on: 30 Aug 2025 11:15 PM IST
Lucknow news
X

Lucknow Commissioner Roshan Jacob Inspects CG City Wetland Orders Beautification and STP Activation

Lucknow News: लखनऊ की खूबसूरती और पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। शनिवार को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने सीजी सिटी स्थित वेटलैंड झील का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था, एसटीपी संचालन और लाइटिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को 19 एमएलडी एसटीपी को तय समय में क्रियाशील करने, कचरा निस्तारण की उचित व्यवस्था करने और झील के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही इंटरप्रिटेशन सेंटर का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने को कहा, जिससे आगंतुक यहां की जैव विविधता, पक्षियों और पर्यावरणीय महत्व को और बेहतर ढंग से समझ सकें। लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी भी इस निरीक्षण में मौजूद रहे।

वेटलैंड झील की मौजूदा स्थिति का लिया जायजा, 19 एमएलडी एसटीपी 15 दिन में होगा चालू

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने सबसे पहले नक्शे पर वेटलैंड झील की मौजूदा स्थिति और भविष्य की विकास योजना की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि 1300 मीटर लंबे नाले का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा और इसका खर्च टाउनशिप द्वारा समानुपाती रूप से वहन किया जाएगा। निरीक्षण में डॉ. रोशन जैकब ने निर्माणाधीन 19 एमएलडी एसटीपी को तय समय में क्रियाशील करने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सिविल कार्य पूरा हो चुका है और अगले 15 दिनों में एसटीपी चालू कर दिया जाएगा।

सौंदर्यीकरण व सफाई पर विशेष जोर, लाइटिंग और इंटरप्रिटेशन सेंटर का काम तेज

कमिश्नर ने निर्देश दिए कि झील परिसर में उच्च गुणवत्ता के वीनस रखे जाएं ताकि कचरा फेंकने की समस्या न हो। साथ ही आर्किटेक्ट की मदद से झील की जरूरत के अनुसार सफाई और सौंदर्यीकरण कराया जाए। निरीक्षण के बाद उन्होंने लाइटिंग की संख्या बढ़ाने और इंटरप्रिटेशन सेंटर का कार्य बिना देरी के प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इससे पर्यटक पक्षियों के इतिहास, जैव विविधता और झील के महत्व को बेहतर ढंग से समझ सकेंगे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!