TRENDING TAGS :
भोपाल की मेयर ने देखी लखनऊ की सफाई व्यवस्था
Lucknow News: भोपाल की मेयर मालती राय प्रतिनिधिमंडल के साथ शहर पहुंचीं थी। उन्होंने सफाई व्यवस्था, कचरा प्रबंधन और स्मार्ट सिटी के कामकाज को बारीकी से देखा।
बैठक के दौरान दोनों शहर की मेयर और अन्य अधिकारी (फोटो: नेटवर्क)
Lucknow News: देशभर में स्वच्छता के मामले में लखनऊ तीसरे स्थान पर रहा था। लखनऊ के सफाई मॉडल को देखने भोपाल नगर निगम की मेयर मालती राय अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ शहर दौरे पर पहुंचीं थी। उन्होंने सफाई व्यवस्था, कचरा प्रबंधन और स्मार्ट सिटी के कामकाज का बारीकी से जायजा लिया। उससे पहले शहर पहुंचने पर लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त गौरव कुमार ने भोपाल की टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया।
कचरा प्रबंधन और स्मार्ट सिटी का जायजा
भोपाल के प्रतिनिधिमंडल में नगर निगम कार्यकारिणी सदस्य आरके सिंह बघेल, सुपरिंडेंट इंजीनियर उदित गर्ग समेत कई अधिकारी शामिल थे। उन्होंने पहले ट्रांसफर स्टेशनों का दौरा किया। उन्होंने देखा किस तरह लखनऊ में घर-घर से कचरा इकट्ठा करके ट्रकों के माध्यम से शिवरी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट तक पहुंचाया जाता है। इस प्लांट में कचरे को खाद, रिसाइकलिंग और अन्य उपयोगी चीजों में बदला जाता है। इसके बाद दोनों नगर निगमों के अधिकारियों ने स्मार्ट सिटी कार्यालय में एक बैठक की।
भोपाल की मेयर ने की खूब की तारीफ
लखनऊ की टीम ने बताया कि डिजिटल मॉनिटरिंग, जनभागीदारी और सूचना तकनीक की मदद से शहर को कैसे साफ और स्मार्ट बनाया जा रहा है। इस बैठक में एलएसए, लायन एनवायरो और भूमि ग्रीन जैसी एजेंसियों ने अपने अनुभव साझा किए। भोपाल की मेयर मालती राय ने लखनऊ की सफाई व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि लखनऊ की सफाई व्यवस्था, ट्रांसफर स्टेशन से लेकर डिजिटल सिस्टम तक, बेहद असरदार है। यहां जो काम हो रहे हैं, वे देश के दूसरे शहरों के लिए भी प्रेरणा हैं।
देश में पहला स्थान हासिल करना लक्ष्य
उन्होंने आगे कहा कि वे लखनऊ की अच्छी चीजों को भोपाल में लागू करने की कोशिश करेंगी। लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल ने भोपाल की मेयर को स्वच्छ रैंकिंग में टॉप तीन में आने की कहानी साझा करते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे शहर और नगर निगम की टीम की कड़ी मेहनत का नतीजा है। यह भी बताया कि अब उनका अगला लक्ष्य देश में पहला स्थान हासिल करना है। लखनऊ के उपसभापति गिरीश गुप्ता, भाजपा पार्षद दल के उप नेता सुशील तिवारी 'पम्मी' ने टीम को शहर का भ्रमण करवाया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!