TRENDING TAGS :
लखनऊ नगर निगम की दूसरे दिन भी बड़ी कार्रवाई, सफाई में लापरवाही बरतने पर एजेंसी लायन एनवायर पर ठोका एक लाख का जुर्माना
Lucknow News: नगर निगम टीम ने बुधवार को सेक्टर-8 क्षेत्र में डस्टबिन, सफाई, स्वीपिंग और डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का जायजा लिया। जहां सफाई व्यवस्था में लापरवाही मिलने पर संस्था लायन एनवायर पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
Lucknow News: लखनऊ नगर निगम ने स्वच्छता अभियान को लेकर कड़ा रुख अपना रखा है। बुधवार को संस्था लायन एनवायर पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। नगर निगम टीम को सेक्टर-8 क्षेत्र में डस्टबिन स्थिति, सफाई, स्वीपिंग और डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का जायजा लिया। जहां सफाई व्यवस्था में लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की गई है। इससे पहले एक ओर एजेंसी एमएस संतोष सिंह पर 5 लाख रूपये का जुर्माना लगाया था।
निरीक्षण में सामने आईं गंभीर खामियां
अनियमित सफाई: सेक्टर-8 में तैनात सफाई कर्मचारी नियमित रूप से सफाई कार्य नहीं कर रहे थे। इसके साथ ही न तो पूरी तरह से सफाई की जा रही थी और न ही सफाई कर्मियों ने वर्दी पहनी हुई थी।
कूड़े का अंबार: क्षेत्र में सफेद और नीले डस्टबिन के अभाव में कूड़ा सड़कों पर बिखरा हुआ था। जिससे गंदगी का माहौल था। इससे क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को भारी परेशानी हो रही थी।
बार-बार लापरवाही: स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि एक महीने पहले भी भारी मात्रा में कूड़ा जमा हो गया था, जिसे नगर निगम ने 10 ट्रकों से उठवाया था। इसके बावजूद, निरीक्षण में फिर से 2 ट्रक कबाड़ क्षेत्र में जमा पाया गया है।
अनियमित डोर-टू-डोर कलेक्शन: क्षेत्रवासियों ने बताया कि डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की गाड़ी एक दिन छोड़कर आती है। इसके साथ ही गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग नहीं उठाया जाता है, जो नगर निगम के नियमों का सीधा उल्लंघन है।
कठोर कार्रवाई के साथ दी चेतावनी
नगर निगम लखनऊ ने लापरवाही व नियमों के उल्लंघन को गंभीरता से लिया। पर्यावरण एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह रवैये के लिए लायन एनवायर लखनऊ पर एक लाख का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही संस्था को कड़ी चेतावनी दी कि भविष्य में लापरवाही पर और कठोर कार्रवाई की जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित संस्था की होगी। नगर निगम ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, डस्टबिन की उपलब्धता और सफाई व्यवस्था की लगातार निगरानी करते रहें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!