TRENDING TAGS :
Swachh Abhiyan: मलेशिया में लखनऊ की स्वच्छता पर बात, महापौर सुषमा खर्कवाल ने बताया कैसे पहुंचाया नंबर तीन पर
Swachh Abhiyan: लखनऊ ने स्वच्छता रैंकिंग में देश में तीसरा स्थान प्राप्त कर नया मानक स्थापित किया है। इस प्रतिष्ठित मंच पर लखनऊ को "नॉलेज सिटी" के रूप में पेश किया और शहर की प्रगति की कहानी सुनाई।
मलेशिया में लखनऊ की स्वच्छता पर बात, महापौर सुषमा खर्कवाल ने बताया कैसे पहुंचाया नंबर तीन पर (photo: social media )
Swachh Abhiyan: मलेशिया के कुआलालंपुर में ASEAN 2025 सम्मेलन चल रहा है। उसमें लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने शहर के विकास कार्यों और स्वच्छता अभियान के लिए उठाए कदमों को बताया। कैसे लखनऊ ने स्वच्छता रैंकिंग में देश में तीसरा स्थान प्राप्त कर नया मानक स्थापित किया है। इस प्रतिष्ठित मंच पर लखनऊ को "नॉलेज सिटी" के रूप में पेश किया और शहर की प्रगति की कहानी सुनाई। इस दौरान उनके साथ लखनऊ नगर निगम के अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव मौजूद रहे।
शहर-से-शहर सहयोग पर हुई चर्चा
कुआलालंपुर में इंदौर, सूरत और पणजी के प्रतिनिधियों के साथ महापौर सुषमा खर्कवाल ने पैनल चर्चा में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने शहर-से-शहर सहयोग के महत्व और चुनौतियों पर विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि लखनऊ का लक्ष्य सिर्फ बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करना नहीं है, बल्कि एक स्वच्छ, हरित व ज्ञान आधारित शहर के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाना है। महापौर ने प्रस्तुति में लखनऊ के स्मार्ट कचरा प्रबंधन, हरित क्षेत्र विस्तार, स्वच्छता अभियान और स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
लखनऊ की अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहचान
उन्होंने जानकारी देकर कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत लखनऊ ने स्वच्छता रैंकिंग में देश में तीसरा स्थान प्राप्त कर नया मानक स्थापित किया है। महापौर सुषमा खर्कवाल ने तुर्किये की गाज़ियांटेप नगर निगम की मेयर फात्मा साहिन, तमिलनाडु सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के राज्य मिशन निदेशक, फिलीपींस के पूर्व मेयर ग्लेन फ्लोरेस और संयुक्त राष्ट्र ESCAP के कर्ट गैरीगन के साथ बातचीत में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि लखनऊ ने जनभागीदारी, सामुदायिक विकास और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सफल प्रयोग किए हैं।
शहरी विकास विशेषज्ञों के साथ की चर्चा
यह अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए प्रेरणादायक हो सकते हैं। महापौर ने अन्य पैनल चर्चा में संयुक्त राष्ट्र, मलेशिया, इंडोनेशिया व भारत के शहरी विकास विशेषज्ञों के साथ शहर में सहयोग की संभावनाओं व नीतिगत सुधारों पर विचार रखे। महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा ASEAN 2025 सम्मेलन में लखनऊ का प्रतिनिधित्व मेरे और पूरे शहर के लिए गर्व का विषय है। यह हमारे शहर की कड़ी मेहनत, नागरिकों के सहयोग और प्रशासनिक प्रतिबद्धता का परिणाम है। शहर में किन अनुभवों से बदलाव लाया जा सकता है? इस सवाल पर महापौर ने कहा कि कानूनी और वित्तीय बाधाओं के साथ-साथ संस्थागत ढांचे की जटिलता, सहयोग की प्रमुख चुनौतियां हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!