लखनऊ में पूर्व विधायक के भांजे का घर में मिला 4 दिन पुराना शव

लखनऊ के गोमतीनगर में 42 वर्षीय इंजीनियर अतुल तिवारी का 4 दिन पुराना शव संदिग्ध हालत में मिला।

Hemendra Tripathi
Published on: 26 Aug 2025 8:26 PM IST
Lucknow news
X

Engineer Found Dead in Lucknow Home 4 Day Old Decomposed Body

Lucknow News: लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में मंगलवार को पूर्व विधायक अभय कुमार के इंजीनियर भांजे का 4 दिन पुराना शव मिलने से सनसनी फैल गई। घर से बदबू आने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मृतक की मां और स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा तो 42 वर्षीय अतुल तिवारी का शव संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। बताया जाता है कि तेज बदबू और शरीर पर कीड़े पड़ जाने से हालात बेहद भयावह थे। पुलिस की ओर से की गई शुरुआती जांच में पाया गया कि अतुल ने हाथ की नस काटी थी, हालांकि पुराना शव होने की वजह से खून जम चुका था।

घर से तेज दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने मृतक की मां और पुलिस को दी जानकारी

लखनऊ के गोमतीनगर के विराम खंड इलाके में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मकान से इलाके में बदबू फैलने लगी। दुर्गंध से परेशान पड़ोसियों ने इसकी सूचना मृतक की मां सुधा को दी, जिन्होंने आनन फानन में 112 पर कॉल करके पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा तो 42 वर्षीय अतुल तिवारी का शव संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। पुलिस टीम ने बताया कि शव चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। तेज बदबू और शरीर पर कीड़े पड़ जाने से हालात काजी बिगड़ चुके थे।

पूर्व विधायक बोले- मृतक भांजे का अपनी पत्नी से था विवाद

मृतक के मामा व पूर्व विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ने बताया कि अतुल बीटेक इंजीनियर था और उसका अपनी पत्नी से बीते लंबे समय से विवाद चल रहा था। उन्होंने बताया कि मृतक के पिता पहले ही पावर ग्रिड कॉरपोरेशन में मैनेजर के पद पर थे, जिनका निधन हो चुका था। घटना की जानकारी दिल्ली में रहने वाली भांजी गीतिका ने दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। फिलहाल, शुरुआती पूछताछ में पारिवारिक कलह को मौत का मुख्य कारण माना जा रहा है, हालांकि पुलिस घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हर एंगल से जांच कर रही है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज

गोमतीनगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी। फिलहाल घर को सील कर दिया गया है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग विभिन्न तरह की अटकलें लगा रहे हैं।

1 / 6
Your Score0/ 6
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!