Lucknow News: हत्या या आत्महत्या! इंदिरानगर के जंगल में फंदे से झूलती लाश, राहगीरों की नजर पड़ते ही मचा हड़कंप, जांच में जुटी लखनऊ पुलिस

Lucknow News: बारिश से बचने के लिए फ्लाईओवर के नीचे खड़े लोगों की नजर पास के जंगल में गई, जहां शव फंदे से लटका दिखाई दिया। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई।

Hemendra Tripathi
Published on: 2 Aug 2025 5:08 PM IST
Lucknow News: हत्या या आत्महत्या! इंदिरानगर के जंगल में फंदे से झूलती लाश, राहगीरों की नजर पड़ते ही मचा हड़कंप, जांच में जुटी लखनऊ पुलिस
X

इंदिरानगर के जंगल में फंदे से झूलती लाश  (photo: social media )

Lucknow News: लखनऊ के इंदिरानगर स्थित खुर्रमनगर चौकी के पीछे शनिवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक का शव जंगल के बीच पेड़ से लटकता मिला। बारिश से बचने के लिए फ्लाईओवर के नीचे खड़े लोगों की नजर पास के जंगल में गई, जहां शव फंदे से लटका दिखाई दिया। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना देने के बावजूद पुलिस बारिश रुकने का इंतजार करती रही, जिससे कार्रवाई में देरी हुई। सवाल उठ रहे हैं कि युवक ने आत्महत्या की या किसी ने उसकी हत्या कर शव को वहां टांगा? अब तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। यह लापरवाही और रहस्य से जुड़ा मामला अब चर्चा का विषय बन गया है।

पेड़ से लटका शव, लेकिन पुलिस ने नहीं दिखाई तत्परता

शनिवार दोपहर करीब करीब 3 बजे इंदिरानगर स्थित खुर्रमनगर चौकी के पीछे बने जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। बारिश से बचने के लिए पास खड़े लोगों ने जैसे ही शव को देखा, वहां अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचना चाहिए था लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, पुलिसकर्मी पहले बारिश रुकने का इंतजार करते रहे। इससे कार्रवाई में देरी हुई और इस संवेदनशील केस में शुरुआत से ही लापरवाही दिखी।

हत्या या आत्महत्या: जंगल में लटका शव बन गया रहस्य

घटनास्थल का चयन और शव की हालत इस ओर इशारा कर रही है कि यह आत्महत्या हो सकती है, लेकिन जिस स्थान पर शव मिला, वह सुनसान जंगल है, जहां आमतौर पर कोई नहीं जाता। युवक के पास से कोई पहचान पत्र या मोबाइल फोन नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। पुलिस को शक है कि युवक की कहीं और हत्या कर शव को जंगल में लटकाया गया हो ताकि आत्महत्या जैसा प्रतीत हो। हालांकि, पुलिस की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

इलाके में सनसनी, पुलिस ने शुरू की जांच लेकिन कई सवाल बाकी

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और युवक की पहचान में जुट गई है। लेकिन जिस तरह से मौके पर देरी हुई और फॉरेंसिक जांच की व्यवस्था अब तक नहीं की गई, उसने लखनऊ पुलिस की तत्परता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रहस्यमय हालातों में मिली लाश ने इलाके में डर और सनसनी फैला दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय हो सकेगा कि यह आत्महत्या थी या हत्या का शातिराना प्लान था।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!