Lucknow News: नाबालिग बेटियों से दुष्कर्म करने वाला हैवान सौतेला पिता हुआ गिरफ्तार! विरोध पर पिटाई करने वाली मां अभी भी फरार

Lucknow News: लखनऊ के गोमतीनगर में सौतेले पिता द्वारा दो नाबालिग बेटियों से दुष्कर्म का मामला सामने आया। पुलिस ने आरोपी मिथुन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मां रेनू फरार है। बेटियों ने 1090 पर शिकायत की थी। पुलिस केस के हर पहलू की जांच कर रही है।

Hemendra Tripathi
Published on: 23 Aug 2025 8:46 PM IST
Lucknow news
X

Lucknow Police Gomtinagar Stepfather Arrested for Raping Minor Daughters Mother Absconding

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते शुक्रवार को गोमतीनगर इलाके में दो नाबालिग बेटियों के साथ उसके सौतेले पिता की ओर से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था। इस मामले में 13 व 11 वर्ष की दोनों मासूम पीड़िताओं ने पुलिस ने शिकायत करके कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। इस प्रकरण में लखनऊ की गोमतीनगर पुलिस ने शनिवार को दुष्कर्म, धमकी व मारपीट के मामले में फरार आरोपी सौतेले पिता मिथुन कुमार को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही मासूम बेटियों ने अपनी मां पर भी सौतेले पिता की हरकत का विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाया था। पुलिस अब फरार चल रही नाबालिग बेटियों की रेनू नाम की आरोपी मां की तलाश शुरू कर दी है।

पूछताछ में खुला राज, हत्या का आरोपी निकला हैवान पिता

पीड़ित दोनों बहनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार करते हुए मामले से जुड़े हर पहलू पर जांच शुरू कर दी है। हिरासत में आए पिता से पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि दोनों बहनों के असली पिता की हत्या का भी आरोप हैवान सौतेले पिता पर था। मामले में बरी होने के बाद आरोपी ने दोनों बहनों की मां से शादी कर ली थी। दोनों पीड़िताओं ने पुलिस को बताया कि आरोपी सौतेला पिता बीते लंबे समय से उनका शारीरिक शोषण कर रहा था। जैसे ही उसकी मां घर से कहीं किसी काम से बाहर जाती थी तो मौका पाकर आरोपी सौतेला पिता दोनों बहनों का शारीरिक शोषण शुरू कर देता था। पीड़िताओं का कहना है कि शुरुआत में तो पिता की ओर से की जा रही हरकत प्यार और दुलार की तरह लगी लेकिन बाद में जब हदें पार हुई तो सौतेले पिता की असली नियत का पता चला।

मां ने शिकायत को नहीं लिया गंभीर, जिसके बाद सौतेले पिता ने किया रेप

पीड़िताओं का कहना है कि सौतेले पिता की ओर से की जा रही हरकत के बारे में कई बार मां को जानकारी दी गई लेकिन मां भड़ककर कर दोनों बहनों को ही चुप कर देती थी। मां के इस लापरवाही की वजह से सौतेले पिता की हरकतें और बढ़ गई, जिसके बाद उसने रेप की घटना को अंजाम दिया। इस घटना को लेकर भी मां को जानकारी दी गई लेकिन वह भी मानने को तैयार नहीं हुई। उन्होंने दोनों बहनों की जमकर पिटाई की। मां की ओर से पिता की हरकत की नजरअंदाज करने के बाद दोनों बहनों ने 1090 पर कॉल करके पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।

5 साल पहले हुई थी दोनों बहनों के पिता की हत्या

बताया जाता है कि दोनों नाबालिग बहनों के असल पिता की करीब 5 साल पहले हत्या हो गई थी। जिसमें पीड़िताओं का सौतेला पिता आरोपी था। बाद में कोर्ट की ओर से आरोपी सौतेले पिता को बरी कर दिया गया। इस हत्या के आरोप में बरी होने के बाद पिता ने नाबालिग बेटियों की मां से शादी कर ली और उनके साथ ही रहने लगा। पीड़िताओं ने आरोप लगाया कि आरोपी सौतेला पिता आए दिन घर पर मां के साथ बैठकर शराब पीता और दोनों बहनों के साथ अश्लील हरकत करता था। पुलिस अब इस पूरे मामले में हर एंगल से जांच कर रहे हैं।

1 / 5
Your Score0/ 5
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!