TRENDING TAGS :
पार्किंग में खड़ी थार... जांच में मिले 20 किलो गोमांस के पैकेट! लखनऊ पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी
लखनऊ हजरतगंज पार्किंग में थार गाड़ी से 20 किलो गोमांस बरामद, आरोपी गिरफ्तार।
Lucknow Police Seize 20 Kg Beef from Mahindra Thar in Hazratganj Parking Owner Arrested
Lucknow News: लखनऊ के हजरतगंज इलाके की मल्टी लेवल पार्किंग में अक्सर वाहनों में लंबी लंबी कतारे लगी होती हैं लेकिन उन वाहनों में क्या होता है और क्या नहीं, इसकी भनक किसी को भी नहीं लगती है। लेकिन लखनऊ की इसी पार्किंग में खड़ी एक काले रंग की थार में मंगलवार को कुछ ऐसा मिला, जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए। दरअसल, पार्किंग के प्रथम तल पर खड़ी काले रंग की बिना नंबर महिंद्रा थार की डिग्गी से पुलिस ने करीब 20 किलो गोमांस बरामद किया। सूचना पर पहुंची चौकी प्रभारी शिवानी सिंह ने टीम के साथ गाड़ी की तलाशी ली, जहां कई कैरी बैगों में गोमांस भरा मिला। मौके से गाड़ी का स्वामी मो. वासिफ को गिरफ्तार कर लिया गया।
बिना नंबर की थार से पुलिस को मिला 20 किलो मांस
लखनऊ के हजरतगंज जैसे व्यस्त इलाके में स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में खड़ी संदिग्ध काले रंग की थार ने मंगलवार की गश्त और चेकिंग कर रही पुलिस का ध्यान खींचा। बताया जाता है कि पास में खड़े वाहन मालिक ने जब थार की अपनी कार बताया तो पुलिस ने गाड़ी का दरवाजा खोलने को कहा। जब गाड़ी को खोला गया तो डिग्गी में कई कैरी बैग के बीच रखा 20 किलो गोमांस मिला। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गाड़ी को सील कर कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी वासिफ मांस को कहीं ले जाने की फिराक में था लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने दबोच लिया।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी शिवानी सिंह ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर गाड़ी की तलाशी ली और आरोपी वाहन स्वामी मो० वासिफ को हिरासत में लिया। वहीं, एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल और इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी से यह पूछताछ की जा रही है कि गोमांस कहां से लाया गया और उसे किसे सप्लाई किया जाना था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गौवध अधिनियम समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। गाड़ी थाने में खड़ी कर दी गई है और मांस को जब्त कर जांच के लिए भेजा गया है। फिलहाल, पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वासिफ इस अवैध धंधे में अकेला शामिल है या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!