लखनऊ में ठगी का नया खेल! 'हरिद्वार का साधु' बनकर आया टप्पेबाज, महिला को 'आठ चक्कर' लगवाकर उड़ाए लाखों के गहने

लखनऊ के इटौंजा में धोखेबाज ने 'हरिद्वार का साधु' बनकर महिला को फंसाया, आठ चक्कर लगवाकर लाखों के गहने और नकदी चोरी की, पुलिस मामले की जांच में जुटी।

Hemendra Tripathi
Published on: 22 Sept 2025 10:11 PM IST (Updated on: 22 Sept 2025 10:12 PM IST)
लखनऊ में ठगी का नया खेल! हरिद्वार का साधु बनकर आया टप्पेबाज, महिला को आठ चक्कर लगवाकर उड़ाए लाखों के गहने
X

Lucknow News: लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में 'ठगी' का एक नया मामला सामने आया है। यहां परसहिंया महिगंवा की 50 वर्षीय कुंती नाम की एक महिला के साथ दिनदहाड़े ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया। धोखेबाजों ने उसे अपनी बातों में फंसाकर उसके सोने के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। शुरुआती अनुमान के अनुसार महिला ने करीब ढाई लाख रुपये की संपत्ति गंवाई है। यह घटना यह साबित करती है कि धोखेबाज किसी भी तरह से लोगों को झांसे में लेने के लिए तैयार रहते हैं।

हरिद्वार के नाम पर दिया 'धोखा'

महिला कुंती सोमवार को इटौंजा बाजार में कपड़े खरीदने गई थीं और भाई के घर एक कार्यक्रम में जाने के लिए टेंपो स्टैंड की ओर जा रही थीं। इसी दौरान एक अनजान व्यक्ति ने उनसे आंखों के अस्पताल का पता पूछा। उसने खुद को हरिद्वार का बताया और कहा कि वह सभी समस्याओं का समाधान कर सकता है। जब महिला ने उसे बताया कि एक साल पहले उनके बेटे का देहांत हो गया था तो उस व्यक्ति ने तुरंत कहा कि उनके पति की तबीयत भी खराब चल रही है। महिला ने जैसे ही हां कहा वह उसकी बातों में फंस गई।

जेवर और नकदी 'गायब'

इसी बीच एक और व्यक्ति वहां आया और कपड़े की दुकान ढूंढने की बात कही। उसने बताया कि उसके पास 20 हजार रुपए हैं। इसके बाद ठगों ने महिला से पूछा कि उनके पास कितने पैसे हैं जिस पर उन्होंने 800 रुपए होने की बात कही। फिर उन्होंने कुंती से कहा कि वह अपने कान के झाले और गले की माला को एक खाली बैग में रख दे और उसे आठ चक्कर लगाने को कहा। जब कुंती चक्कर लगाकर वापस आई तो उनके जेवर और नकदी गायब थे।

पुलिस कर रही है जांच

पीड़िता ने तुरंत इटौंजा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश कर रही है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज भी खंगालना शुरू कर दिया है ताकि ठगों की पहचान की जा सके। यह घटना लोगों के लिए एक सबक है कि वे अनजान लोगों पर आसानी से विश्वास न करें और ठगों की बातों में न आएं।

1 / 7
Your Score0/ 7
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!