TRENDING TAGS :
राजधानी के जानकीपुरम विस्तार में डायरिया से तीन मौतें, पानी की शुद्धता पर गहराया संदेह
Lucknow News: जानकीपुरम में डायरिया से तीन मौतें, पानी की गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल।
Lucknow News
Lucknow News: राजधानी के जानकीपुरम विस्तार इलाके में डायरिया का प्रकोप फैलता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश है। जिसने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। जानकीपुरम से बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए निजी-सरकारी अस्पताल पहुंच रहे हैं। नगर निगम के जलकल विभाग ने पानी की जांच करवाई थी। उसपर स्थानीय निवासी गंभीर सवाल उठा रहे है।
स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप
लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार में डायरिया का पहला शिकार कुछ समय पहले राजेश हुआ। उसके बाद सरिता की मौत डायरिया से हो गई। मंगलवार को कड़ी में तीसरा नाम हमीदा का जुड़ गया, जिसने बलरामपुर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इन लगातार हो रही मौतों ने स्थानीय निवासियों को झकझोर दिया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इलाके में डायरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए विभाग ने अलर्ट जारी कर रखा है।
जलकल विभाग की रिपोर्ट पर प्रश्नचिन्ह
मरीजों को भर्ती करने के बजाय, प्राथमिक उपचार देकर वापस घर भेजा जा रहा है। उनके आरोप अनुसार कि सरकारी अस्पताल लापरवाही बरत रहे है, जिससे स्थिति और भी बिगड़ रही है। मरीजों व परिजनों के अनुसार गंभीर हालत होने पर भी उन्हें भर्ती नहीं किया जा रहा है, जिससे उन्हें दूसरे अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है। इस रवैये से लोगों में गुस्सा है। डायरिया के प्रकोप का कारण दूषित पानी को माना जा रहा है, लेकिन नगर निगम के जलकल विभाग की रिपोर्ट दावे का खंडन कर रही है।
इलाके का पानी शुद्ध और पीने लायक?
विभाग ने जानकीपुरम विस्तार क्षेत्र से पानी के सैंपल लिए और जांच के बाद रिपोर्ट जारी की है। उसमें पानी को शुद्ध व पीने लायक बताया गया है। इस रिपोर्ट पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। उनका कहना है कि एक तरफ तीन मौतें हो चुकी हैं, सैकड़ों लोग बीमार हैं, वहीं दूसरी तरफ पानी को शुद्ध बताया जा रहा है। यह रिपोर्ट संदेह पैदा कर रही है, जिसको स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। उनका मानना है कि रिपोर्ट में हेराफेरी की गई है। क्षेत्र में बराबर नेताओं का आनाजाना लगा है। उसके बाद भी डायरिया पर कंट्रोल नहीं पाया जा पा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!