TRENDING TAGS :
Lucknow News: 'स्कूटी से परीक्षा देने जाते हैं Exam Centre... तो हो जाएं सावधान'! लखनऊ पुलिस ने वाहनों से चोरी करने वाले गैंग के 3 सदस्यों को किया गिरफ्तार
Lucknow News: लखनऊ पुलिस ने परीक्षा केंद्र के बाहर खड़ी स्कूटी से ज्वैलरी और मोबाइल चोरी करने वाले गैंग के 3 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
lucknow krishnanagar police arrested 3 accused of thief gang who stole jewellery and mobile from scooter
Lucknow News: अक्सर आप अलग अलग परीक्षाओं को देने लिए अपने दो पहिया वाहन स्कूटी से परीक्षा केंद्रों पर चले जाते हैं और फिर वहां पहुंचकर स्कूटी की डिग्गी में अपना कीमती सामान रखकर उसे सुरक्षित मान लेते हैं। लेकिन अब परीक्षा केंद्रों पर स्कूटी से जाना या केंद्र के बाहर खड़ी अपनी स्कूटी में अपना कीमती सामान रखना आपके लिए बहुत बड़ा नुकसान साबित हो सकता है। दरअसल, लखनऊ की कृष्णानगर पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ा खुलासा करते हुए परीक्षा केंद्रों के बाहर खड़े वाहनों से मोबाइल, ज्वैलरी और पैसे चोरी करने वाले एक एक्टिव गैंग का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने शैयद सैफ, मयंक सोनकर और रूपेश यादव नाम के तीन शातिर अभियुक्तों को संगम विहार कॉलोनी अंडरपास से गिरफ्तार किया है।
एग्जाम सेंटर के बाहर खड़ी स्कूटी से मोबाइल और ज्वैलरी को किया था पार
गिरोह के सरगना सैयद सैफ ने बताया कि उसने 9 जून और 4 जुलाई 2025 को पवन ऑनलाइन सॉल्यूशन परीक्षा केंद्र पर आये परीक्षार्थियों की स्कूटी की डिग्गी से 1 मोबाइल फोन, 2 अंगूठी और पैरों की बिछिया चोरी की थी। पूछताछ में बताया कि बाद में एक मोबाइल और ज्वैलरी बेचकर उससे मिले रुपये को गैंग के सदस्यों में बराबर बांट लिया। सैयद सैफ ने यह भी कबूला कि उसने अपने साथी मंयक सोनकर के RBL बैंक क्रेडिट कार्ड का पेमेंट BOB व SBI डेबिट कार्ड से किया और ऑनलाइन शॉपिंग भी की थी।
महिला से छीना-झपटी के साथ की अभद्रता, 1.30 लाख की हुई थी निकासी
पुलिस टीम ने बताया कि बीते 11 जून 2025 को प्रियंका शुक्ला नाम की महिला ने थाना कृष्णानगर में शिकायत दर्ज कराया था कि 9 जून को परीक्षा केंद्र के बाहर खड़ी उनकी स्कूटी से ज्वैलरी व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया गया। जब उन्होंने मौके पर इसका विरोध किया तो आरोपियों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनके साथ धक्का-मुक्की की और मौके से अभद्रता करते हुए फरार हो गए। इसके साथ ही इससे जुड़ा दूसरा मामला 7 जुलाई को सामने आया था, जिसमें अमेठी के वैश नाम के वादी की ओर से तहरीर देते हुए बताया गया था कि कृष्णानगर स्थित परीक्षा केंद्र पर उनकी स्कूटी से OPPO F27 मोबाइल फोन, SBI और BOB बैंक के डेबिट कार्ड चोरी कर लिए गए। बाद में उनके ATM और सिम कार्ड का दुरुपयोग कर 1.30 रुपये की निकासी की गई।
गिरफ्तारी के दौरान कब्जे से बरामद हुई चोरी की स्कूटी
पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से 3 मोबाइल, सोने की चेन, अंगूठी, टॉप्स, बिछिया, डेबिट कार्ड (SBI, BOB), वोटर ID, पैन कार्ड, 730 रुपए व चोरी की स्कूटी बरामद हुई है। बरामद स्कूटी के बारे में पूछे जाने पर सैयद सैफ ने बताया कि इसे उसने फीनिक्स मॉल के पास से चोरी किया था और उसका इस्तेमाल चोरी के बाद आने-जाने में किया जाता था।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!