बहन के प्रेम विवाद से नाराज भाइयों ने जीजा को उतारा मौत के घाट, लखनऊ पुलिस ने 2 आरोपी किए गिरफ्तार

लखनऊ में प्रेम विवाह से उपजे विवाद में युवक की हत्या, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा।

Hemendra Tripathi
Published on: 11 Sept 2025 5:51 PM IST
बहन के प्रेम विवाद से नाराज भाइयों ने जीजा को उतारा मौत के घाट, लखनऊ पुलिस ने 2 आरोपी किए गिरफ्तार
X

Lucknow News: लखनऊ के निगोहां इलाके में प्रेम विवाह के चलते उपजे विवाद ने एक युवक की जान ले ली। दरअसल, 24 वर्षीय शनी रावत ने करीब डेढ़ साल पहले जीतू यादव की बहन से प्रेम विवाह किया था। इसी रंजिश में जीतू और उसके भाई देवेश उर्फ बोग्गा ने साथियों के साथ मिलकर शनी की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद शव को सिसेंडी मार्ग पर नाले में फेंक दिया गया ताकि सबूत मिट सके। पुलिस ने तफ्तीश के दौरान मात्र तीन दिन में मामले का खुलासा करते हुए देवेश और संतोष यादव नाम के दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान उनके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड, गमछा और स्कॉर्पियो बरामद हुई है। इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

प्रेम विवाह से शुरू हुई रंजिश, हत्या के लिए की प्लानिंग

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक शनी रावत ने करीब डेढ़ साल पहले अपने गांव की ही युवती से प्रेम विवाह किया था। युवती आरोपी जीतू यादव की बहन थी। परिवार इस रिश्ते से नाराज था और तभी से हत्या की साजिश रची जा रही थी। हाल ही में युवती ने बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद जीतू और उसका भाई देवेश और भी खफा हो गए। इसी गुस्से में उन्होंने शनी को रास्ते से हटाने की ठान ली। जांच में सामने आया है कि बीते 8 सितंबर को संतोष यादव ने फोन कर शनी को जेल रोड स्थित देशी शराब ठेके पर बुलाया। वहां स्कॉर्पियो में बैठाकर देवेश, जीतू और उनके साथी राजकपूर व जयसिंह यादव ने रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को छिपाने के लिए सिसेंडी मार्ग के गौतम खेड़ा नाले पर ले जाया गया। वहां भी आरोपियों ने बारी-बारी से शनी के सिर पर वार किया और शव को नाले में फेंक दिया, ताकि लाश बहकर गायब हो जाए और हत्या का राज दफन हो सके।

सर्विलांस की मदद से 2 आरोपी हुए गिरफ्तार, कब्जे से लोहे का रॉड बरामद

डीसीपी साउथ की निगरानी में 3 टीमों का गठन कर सर्विलांस और मुखबिर की मदद से पुलिस ने गुरुवार को दो आरोपियों देवेश उर्फ बोग्गा और संतोष यादव को जंगल तिराहे के पास दबोच लिया। उनकी निशानदेही पर आलाकत्ल गमछा और लोहे की रॉड बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि देवेश का आपराधिक इतिहास है और पहले भी उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी जीतू यादव समेत 2 अन्य की तलाश अभी जारी है। प्रेम विवाह के बाद भी जब परिवार सामाजिक दबाव में रिश्ते को स्वीकार नहीं कर पाता तो अंजाम किसी खौफनाक वारदात के रूप में सामने आता है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!