बहला फुसलाकर युवती को भगाकर ले जाने वाला शहनवाज हुआ गिरफ्तार, 3 दिन से लखनऊ पुलिस कर ही थी तलाश

Lucknow News: लखनऊ पुलिस ने तीन दिन से लापता युवती को सकुशल बरामद कर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी शहनवाज खान को गिरफ्तार किया।

Hemendra Tripathi
Published on: 16 Aug 2025 11:25 PM IST
बहला फुसलाकर युवती को भगाकर ले जाने वाला शहनवाज हुआ गिरफ्तार, 3 दिन से लखनऊ पुलिस कर ही थी तलाश
X

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले रहस्यमय तरीके से लापता हुई युवती को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। आपको बता दें कि इस मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। युवती की छानबीन के दौरान पुलिस ने शनिवार को आरोपी शहनवाज खान उर्फ शमशाद अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर पुलिस ने संबंधित मुकदमे में दुराचार की धारा भी जोड़ दी है।

3 दिन पहले लापता हुई थी युवती, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की थी छानबीन

नाका थाना पुलिस के मुताबिक, तीन दिन पहले युवती के अचानक लापता होने पर परिवार ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए तलाश शुरू कर दी। इलाके में संभावित ठिकानों पर छापेमारी, सीसीटीवी फुटेज की जांच और मुखबिरों की मदद से पुलिस को सुराग मिले। रविवार को पुलिस टीम ने एक लोकेशन पर दबिश देकर युवती को सकुशल बरामद किया और आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

FIR में जोड़ी गई दुराचार की धारा, मेडिकल रिपोर्ट से पुष्टि

पुलिस ने बताया कि मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी की पहचान शहनवाज खान उर्फ शमशाद अहमद के रूप में हुई। पूछताछ और शुरुआती जांच में कई अहम तथ्य सामने आने के बाद पुलिस ने दुराचार की धारा भी जोड़ दी। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट से दुष्कर्म के साक्ष्य मिलने की पुष्टि हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोप पत्र जल्द ही कोर्ट में दाखिल किया जाएगा। इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व SHO नाका श्रीकांत राय ने किया। टीम ने तकनीकी और मानवीय खुफिया दोनों तरीकों का इस्तेमाल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।

1 / 7
Your Score0/ 7
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!