Lucknow नगर आयुक्त का एक्शन! जोन-3 का दोबारा औचक निरीक्षण, लापरवाही पर अफसरों को कारण बताओ नोटिस

Lucknow News: नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कि शहर की स्वच्छता हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है, इसके प्रति किसी भी स्तर पर कोताही करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 10 Oct 2025 2:13 PM IST (Updated on: 10 Oct 2025 5:58 PM IST)
Lucknow News
X

Lucknow News

Lucknow News: शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर आयुक्त गौरव कुमार ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण पहले दिए गए निर्देशों के पालन की हकीकत जानने के लिए किया। इस दौरान सफाई, कूड़ा उठान, नालियों की स्थिति और हार्टिकल्चर वेस्ट के निस्तारण का से जायजा लेकर अनियमितताओं पर कदम उठाए। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कि शहर की स्वच्छता हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है, इसके प्रति किसी भी स्तर पर कोताही करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण में तत्काल कार्रवाई के निर्देश


नगर आयुक्त को सेक्टर एच स्थित पड़ाव की स्थिति संतोषजनक मिली, मगर पास की पाण्डेय टोला को जाने वाली सड़क पर कई जगह हार्टिकल्चर वेस्ट और सी और डी वेस्ट (निर्माण और विध्वंस सामग्री अपशिष्ट) का ढेर मिला। इस पर नगर आयुक्त ने सख्त नाराजगी व्यक्त की और संबंधित नगर अभियंता तथा गार्डन सुपरिटेंडेंट को तत्काल कचरा हटाने के निर्देश दिए। उसके बाद पाण्डेय टोला पहुंचे नगर आयुक्त ने साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। यहां कचरे से भरी नालियां देखकर संबंधित बीट इंचार्ज को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए।

खुले में कूड़ा जलाने वालों पर सख्‍त कार्रवाई


इसके साथ ही जोनल सेनेटरी ऑफिसर (ZSO) को तुरंत नालियों की सफाई कराने और डोर-टू-डोर (D2D) कूड़ा उठान व्यवस्था करने के निर्देश दिया। नगर आयुक्त ने अलीगंज बाजार, कुर्सी रोड और डंड‌इया मार्केट का दौरा किया, जहां खुले में कूड़ा जलाने की शिकायतें मिल रही थी। उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इन क्षेत्रों में साथ ही डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण सेवा शुरू करने का आदेश दिया। ईदगाह रोड, सेक्टर ई, अलीगंज में भी हार्टिकल्चर वेस्ट पड़ा मिलने पर गार्डन सुपरिटेंडेंट को उठाने के लिए कहा है।

डोर-टू-डोर सेवा में कमी पर मांगा ब्योरा


सेक्टर जी पहुंचने पर जेडएसओ ने कुछ क्षेत्रों में डी2डी सेवा न होने की जानकारी दी। नगर आयुक्त ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और सेवा तत्काल शुरू कराने के निर्देश दिए। इसी दौरान एक दुकान के बाहर गंदगी पाई गई। जिस पर दुकानदार का चालान काट दिया गया। नगर आयुक्त ने जेडएसओ को शाम तक स्थानों की सूची प्रस्तुत करने को कहा है, जहां डी2डी सेवा नहीं पहुंच रही है। निरीक्षण के दौरान जोनल अधिकारी, जेडएसओ, नगर अभियंता, गार्डन सुपरिटेंडेंट और एलएसए टीम मौजूद रही। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने अधिकारियों को चेतावनी देकर कहा कि सफाई व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Mail ID - [email protected]

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!