TRENDING TAGS :
नगर आयुक्त ने सफाई, टैक्स वसूली और अतिक्रमण में लापरवाही पर की सख्ती
Lucknow News: नगर आयुक्त ने सोमवार को समीक्षा बैठक कर अधिकारीयों को ज़रूरी नीरेश दिए
Nagar Nigam (File Photo)
Lucknow News: नगर आयुक्त गौरव कुमार ने सोमवार को नगर निगम के सभी विभागों की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की। बैठक में सफाई व्यवस्था, टैक्स वसूली, अतिक्रमण और सीएंडडी वेस्ट निस्तारण को लेकर अधिकारियों से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान ही कई अधिकारियों द्वारा की गई लापरवाही पर भड़क गए। नाराजगी जताते हुए कई अधिकारियों को सख्त चेतावनी दे डाली और इसके लिए घातक परिणाम होने बात कही। बता दें की बीते कुछ दिनों से पूरे राजधानी में नगर निगम की कार्यप्रणाली को लेकर उठ रहे सवालों के बाद यह बैठक अलग नजरीए से देखी जा रही है। इसके परिणाम शायद आने वाले समय में देखने को मिलेंगे।
सोमवार को नगर आयुक्त ने गंदगी फैलाने वालों पर कम चालान किए जाने को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को फटकार लगाया। पूरे शहर में गंदगी और नगर निगम से अंतर्गत आने वाली व्यवस्थाओं के बारे में सिलसिलेवार जानकारी मांगी। इस प्रक्रिया के दौरान कई अधिकारी जवाब नहीं पाए। जिसके बाद नगर आयुक्त ने इन सभी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए काम को गंभीरता से करने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने जोनल सेनेटरी अधिकारियों और एसएफआई को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर के प्रमुख स्थानों, चौक-चौराहों और बड़े प्रतिष्ठानों के आसपास गंदगी फैलाने वालों और पॉलीथीन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके लिए चालान अनिवार्य रूप से किया जाए ताकि लोगों में नियमों के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी बढ़े। उन्होंने चालान कार्रवाई को मजबूत बनाने के लिए अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त को टीम को प्रवर्तन दल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कंबाइंड मोड में चले अभियान
नगर आयुक्त ने यह भी आदेश दिया कि अभियान कंबाइंड मोड में चलाए जाएं। यानी अतिक्रमण हटाने, कूड़ा फैलाने वालों पर चालान और साफ-सफाई का कार्य एक साथ किया जाए। इससे न केवल प्रभावी परिणाम मिलेंगे, बल्कि जनता में नगर निगम की कार्यवाही का सकारात्मक संदेश भी जाएगा।
टैक्स न मिलने पर करें सीलिंग और कुर्की की कार्रवाई
टैक्स विभाग की समीक्षा करते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि वित्तीय वर्ष के छह माह पूरे होने को हैं और अब टैक्स वसूली में तेजी लाना जरूरी है। उन्होंने आदेश दिया कि सभी बड़े सरकारी संस्थानों को रिमाइंडर नोटिस भेजे जाएं और उनका बकाया टैक्स तुरंत जमा कराया जाए। नगर आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि नोटिस देने के बाद भी बकाया जमा नहीं होता है, तो सीलिंग और कुर्की की कार्रवाई नियमों के अनुसार अनिवार्य रूप से की जाए।
रोज चले अतिक्रमण हटाओ अभियान
अतिक्रमण पर नगर आयुक्त ने सख्त रूख अपनाते हुए अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह, प्रभारी संपत्ति एवं चीफ इंजीनियर सिविल महेश वर्मा को निर्देशित किया कि शहर में रोज अतिक्रमण ड्राइव चलाई जाए। उन्होंने कहा कि कार्रवाई का रोजाना रोस्टर तैयार किया जाए और जिस सड़क पर अभियान चलाया जाए और अतिक्रमण पूरी तरह हटाया जाए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!