Lucknow news: शहर के लोगों को मिले शुद्ध पानी, जलकल विभाग का निरीक्षण अभियान तेज

शहरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जलकल विभाग की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जलकल विभाग के महाप्रबंधक कुलदीप सिंह के निर्देशन में एक विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया, जिसमें कई प्रमुख क्षेत्रों में जल आपूर्ति की गुणवत्ता की जांच की गई। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगा।

Sumit Yadav
Published on: 15 Jun 2025 4:58 PM IST
Lucknow news: शहर के लोगों को मिले शुद्ध पानी, जलकल विभाग का निरीक्षण अभियान तेज
X

Lucknow news : यूपी में गर्मी का कहर जारी है। ऐसे में राजधानी लखनऊ में इसका असर तेजी से बढ़ा है। शहर में कई ऐसे इलाके हैं जहां पानी की भारी संकट है। इस संकट से लोगों को मुक्त करने के लिए नगर निगम जलकल विभाग ने ​अभियान के तहत निरीक्षण तेज कर दिया है। शहर के लोगों को अब शुद्ध पानी मिलेगा। इसके अलावा शहरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जलकल विभाग की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जलकल विभाग के महाप्रबंधक कुलदीप सिंह के निर्देशन में एक विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया, जिसमें कई प्रमुख क्षेत्रों में जल आपूर्ति की गुणवत्ता की जांच की गई। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगा।

इन प्रमुख क्षेत्रों का किया गया निरीक्षण

इस अभियान के तहत जलकल विभाग की टीम ने मीराबाई जोनल पंपिंग स्टेशन, लालकुआं चौराहा, सेठ रामजस रोड, सेठ रामजस लेन और नरही क्षेत्र में पानी के सैंपल एकत्र किए। साथ ही, जयप्रकाश नगर चौराहा, ऋषि नगर, शक्ति नगर भिलावन, मधुबन नगर स्थित हनुमान मंदिर के पास, सुखलाल मार्ग और आजाद नगर के अंबेडकर पार्क के पास तथा शराफत वाली गली से भी जल के नमूने लिए गए।

सैंपल से गुणवत्ता की होगी जांच

अभियान के तहत लिए गए पानी के सैंपल लेने के दौरान विभाग की टीम ने पेयजल आपूर्ति की स्थिति, जल के रंग, गंध और पारदर्शिता की जांच की और मौके पर ही लोगों से फीडबैक भी लिया। नागरिकों ने कई क्षेत्रों में पानी की गुणवत्ता में सुधार की बात कही, जबकि कुछ स्थानों पर हल्की गंदगी या गंध की शिकायतें भी सामने आईं। अधिकारियों ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित जोनल अभियंताओं को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।

गर्मी में पानी की डिमांड अधिक

महाप्रबंधक कुलदीप सिंह ने बताया कि गर्मी के मौसम में जल की मांग बढ़ जाती है, जिससे जल स्रोतों पर दबाव बढ़ता है। ऐसे में जल की गुणवत्ता बनाए रखना विभाग की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि नियमित सैंपलिंग, क्लोरीनेशन और जल स्रोतों की निगरानी से ही लोगों को सुरक्षित और स्वच्छ जल मिल सकता है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Sumit Yadav

Sumit Yadav

मेरा नाम सुमित यादव है और मैं प्रयागराज का रहने वाला हूँ। पत्रकारिता में आने से पहले मैंने अपने करियर की शुरुआत फोटो पत्रकारिता से की थी। कैमरे के साथ काम करते-करते जब कलम भी थाम ली, तो लोगों की आवाज़ बन गया। साल 2014 में मैंने बतौर रिपोर्टर अपने पत्रकारिता के सफर की शुरुआत की। इस दौरान मैंने राजस्थान पत्रिका (रायपुर), ईटीवी भारत (प्रयागराज), पत्रिका डिजिटल यूपी (प्रयागराज) और अमर उजाला (पंचकूला, चंडीगढ़) जैसे संस्थानों के साथ काम किया है। फिलहाल मैं न्यूज़ट्रैक (लखनऊ) के साथ जुड़कर पत्रकारिता का काम कर रहा हूँ और लोगों की बातों को आवाज़ देने का काम लगातार कर रहा हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!