लखनऊ में चेन स्नेचिंग गैंग का पर्दाफाश! गोमतीनगर पुलिस ने 3 अभियुक्त किए गिरफ्तार

लखनऊ पुलिस ने गोमतीनगर से चैन स्नैचिंग गैंग पकड़ा, छह चेन के टुकड़े बरामद।

Hemendra Tripathi
Published on: 6 Sept 2025 10:03 PM IST
Lucknow news
X

Lucknow Police Bust Chain Snatching Gang in Gomtinagar 2 Snatchers and Buyer Arrested

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलग अलग इलाकों में चेन स्नेचिंग की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेकर लखनऊ पुलिस भी शातिर चेन स्नेचरों को धड़पकड़ में लगी हुई है। इसी बीच लखनऊ पुलिस ने शनिवार को गोमतीनगर इलाके में एक्टिव एक शातिर चेन स्नेचिंग गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 2 सक्रिय स्नेचर, 1 स्नेचिंग का माल खरीदने वाला और एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया है। पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 6 पीली धातु की चेन के टुकड़े बरामद हुए हैं। पुलिस टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस गैंग ने बीते महीनों में विरामखंड और विपुलखंड में महिलाओं को निशाना बनाकर चेन लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस की क्राइम और सर्विलांस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रखर त्रिपाठी उर्फ युवराज, अभिषेक यादव और सचिन सोनी को गिरफ्तार किया गया है।

मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए 2 शातिर चेन स्नेचर

मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्वी जोन की क्राइम टीम और सर्विलांस टीम ने थाना गोमतीनगर पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से अभियान चलाया। बताया जाता है कि बीते दिनों महिलाओं से सोने की चेन लूट के मामलों ने पूरे इलाके में दहशत फैला रखी थी। लगातार आ रहीं शिकायतों के बाद जांच के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर घटनास्थलों के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले और संदिग्धों से पूछताछ शुरू की। इसी बीच मुखबिर की सूचना के आधार पर शनिवार को दबिश देकर अभियुक्त प्रखर त्रिपाठी उर्फ युवराज और अभिषेक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से सोने की चेन के टुकड़े मिले हैं। वहीं, एक नाबालिग को भी पुलिस ने संरक्षण में लिया।

लूटी हुई चेन का खरीदार भी हुआ गिरफ्तार, छह चेन के टुकड़े बरामद

बता दें कि लखनऊ पुलिस ने न सिर्फ वारदात करने वाले चेन स्नेचर पकड़े बल्कि लूटा हुआ माल खरीदने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि सचिन सोनी नाम का युवक गोण्डा का रहने वाला है और लूटे गए जेवरों की खरीद-बेच करता था। पुलिस ने उसे खरगापुर इलाके से गिरफ्तार किया। उसके पास से भी लूटी हुई चेन के टुकड़े बरामद किए हैं। कुल मिलाकर पुलिस को 6 चेन के टुकड़े मिले हैं। पुलिस का कहना है कि इसी नेटवर्क के जरिए गिरोह लूट का माल खपाता था।

गिरफ्तार आरोपी प्रखर त्रिपाठी का पुराना आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उस पर पहले भी गोमतीनगर थाने में मारपीट और धमकी देने जैसे मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। पुलिस अब सभी आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है और गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। नाबालिग आरोपी से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि यह गिरोह लंबे समय से इलाके में सक्रिय था और महिलाओं को टारगेट कर चैन स्नैचिंग करता था। गिरफ्तारी से इलाके में चैन स्नैचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!