15 अगस्त पर लखनऊ पुलिस का चप्पे-चप्पे पर रहेगा पहरा! ATS व PAC बल रहेगा तैनात, ड्रोन से तिरंगा यात्राओं व रैलियों पर रहेगी नजर

Lucknow News: 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ पुलिस ने सुरक्षा और यातायात के लिए खास प्लान बनाया है। विधानसभा क्षेत्र में ड्रोन, सीसीटीवी, एटीएस व पीएसी की तैनाती होगी। तिरंगा यात्राओं, बाइक रैली के लिए अनुमति जरूरी है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और ट्रैफिक डायवर्जन के साथ महिला सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान रहेगा।

Hemendra Tripathi
Published on: 14 Aug 2025 10:05 PM IST
Lucknow news
X

Lucknow Police Tightens Security for Independence Day 2025 (Photo- Ashutosh Tripathi)

Lucknow News: 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके को देखते हुए लखनऊ में तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में लखनऊ की कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर सख्त प्लान लागू किया है। बता दें कि इस दिन शहर में कई तिरंगा यात्राएं, बाइक रैली और रोड शो होंगे, जिनके लिए आयोजकों को पहले पुलिस की वेबसाइट से अनुमति लेनी होगी। इसके साथ ही विधानसभा समेत संवेदनशील इलाकों में ATS, PAC, स्पेशल फोर्सेस और रूफ-टॉप ड्यूटी तैनात की जाएगी। ड्रोन और सीसीटीवी से चौबीसों घंटे निगरानी रखी जाएगी। होटल, मॉल, पार्क जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल और महिला सुरक्षा टीमों को तैनात किया जाएगा।

ATS, PAC और स्पेशल फोर्स के घेरे में रहेगी विधानसभा

पुलिस की ओर से जारी हुए प्लान के अनुसार, 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था विधानसभा और आसपास के इलाकों में रहेगी। यहां ATS, PAC, स्पेशल फोर्सेस और राजपत्रित अधिकारी लगातार हर छोटी बड़ी गतिविधि की मॉनिटरिंग करेंगे। इसके साथ ही उस पूरे एरिया में ड्रोन कैमरे और CCTV से रीयल टाइम फुटेज कंट्रोल रूम तक पहुंचेंगे। जारी प्लान में बताया गया है कि संवेदनशील इलाकों में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन चेकिंग होगी।

शहर में लागू रहेगी डायवर्जन व्यवस्था, महिला सुरक्षा पर रहेगा विशेष फोकस

शहर में तिरंगा यात्राओं और रोड शो के कारण लखनऊ पुलिस की ओर से ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा। प्रमुख चौराहों पर बैरिकेटिंग, फुट पेट्रोलिंग और क्यूआरटी टीमें रहेंगी। होटल, रेस्टोरेंट, पार्क और मॉल जैसे इलाकों में भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस लगातार गश्त करती रहेगी। इसके साथ ही कार्यक्रमों का आयोजन करने वाले आयोजकों से कहा गया है कि वे अपने वालेंटियर्स नियुक्त करें, ताकि वाहनों को सिर्फ निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा किया जाए और सड़कों पर पार्किंग न हो। स्वतंत्रता दिवस पर महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भीड़भाड़ वाले इलाकों में पिंक पेट्रोल, एंटी रोमियो स्क्वॉड और सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी। इस विशेष टीम का मकसद महिलाओं और बच्चियों के साथ छेड़छाड़ या किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकना होगा। सभी टीमों को लगातार क्षेत्र में घूमकर सतर्क निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

सोशल मीडिया पर पुलिस टीम रखेगी पैनी नजर

सोशल मीडिया पर किसी भी अफवाह या भड़काऊ पोस्ट को रोकने के लिए पुलिस का सर्विलांस सेल चौबीसों घंटे सक्रिय रहेगा। फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और व्हाट्सऐप पर नजर रखी जाएगी। कोई भी आपत्तिजनक कंटेंट मिलने पर तुरंत ब्लॉक कर कार्रवाई की जाएगी। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच होगी और स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!