TRENDING TAGS :
लखनऊ में विधानसभा और हजरतगंज का रूट बंद! स्वतंत्रता दिवस पर 3 दिनों तक लागू रहेगा डायवर्जन, जानिए ट्रैफिक पुलिस का पूरा प्लान
Lucknow News: स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ में विधानसभा व हजरतगंज के आसपास 13 से 15 अगस्त तक ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। बड़े व छोटे वाहनों के लिए अलग वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं। आवश्यक सेवाओं को छूट और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।
Lucknow Traffic Diversion for Independence Day 2025 Full Route Plan and Road Closures from 13 to 15 August
Lucknow News: आगामी 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लखनऊ में पुलिस टीम पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं। लगातार लागू हो रहे सुरक्षा के नए नए इंतजामों के बीच अब लखनऊ की यातायात पुलिस ने 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त की शाम तक विधानसभा मार्ग व हजरतगंज रुट पर डायवर्जन प्लान तैयार किया है। स्वतंत्रता दिवस की मौके पर इन रूट्स से आवागमन करने वाले वाहनों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए लखनऊवासियों को इस डायवर्जन प्लान की जानकारी रखना बेहद जरूरी है। लखनऊ में सुरक्षा और सुचारू यातायात प्रबंधन के लिए पुलिस की ओर से तैयार किए गए प्लान के अनुसार, 13 व 14 अगस्त को रिहर्सल के दौरान सुबह 9 बजे से और 15 अगस्त को सुबह 6 बजे से विधानसभा, हजरतगंज और आसपास के मुख्य मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर सख्त रोक रहेगी।
विधानसभा और हजरतगंज के आसपास सख्त ट्रैफिक कंट्रोल
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विधानसभा पर झंडारोहण के दौरान रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहा से अटल चौक (हजरतगंज) के बीच आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। इसके पहले यानी 13 और 14 अगस्त को भी सुबह 9 बजे से रिहर्सल के कारण इस रूट पर डायवर्जन लागू होगा। आपको बता दें कि इस डायवर्जन के दौरान चारबाग, कैसरबाग, महानगर, निशातगंज और गोमतीनगर की तरफ से आने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से भेजा जाएगा। पुलिस ने भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में बैरिकेडिंग और अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात करने के निर्देश दिए हैं, जिससे स्वतंत्रता दिवस के समारोह के दौरान सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो।
बड़े वाहनों के लिए अलग डायवर्जन, छोटे वाहनों के लिए अलग रूट
जारी हुई डायवर्जन सूची के मुताबिक, चारबाग से आने वाली रोडवेज सिटी बसें और भारी वाहन केकेसी तिराहा से हुसैनगंज और रॉयल होटल की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि ये वाहन और बसें लोको चौराहा, कैण्ट या कैसरबाग होकर जाएंगे। वहीं, छोटे वाहन हुसैनगंज से विधानसभा मार्ग की ओर से न जाकर कैसरबाग और सदर कैण्ट से अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। इसके साथ ही महानगर और पीएनटी की तरफ से आने वाले बड़े वाहन संकल्प वाटिका से विधानसभा मार्ग की जगह पीएनटी चौराहा, गांधी सेतु, गोल्फ क्लब, कैण्ट मार्ग से भेजे जाएंगे। इस मौके पर छोटे वाहनों को सिकंदरबाग से हजरतगंज की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी।
वैकल्पिक रूट से होगी आवाजाही, जरूरी सेवाओं के लिए रहेगी छूट
लागू हो रहे डायवर्जन के अनुसार, सुभाष चौराहे से हजरतगंज की ओर जाने वाले वाहनों को कैसरबाग, केडी सिंह बाबू स्टेडियम, चिरैयाझील या 1090 मार्ग से भेजा जाएगा। कैसरबाग, वीआईपी रोड और सुल्तानपुर रोड से विधानसभा मार्ग की ओर आने वाले वाहन गांधी सेतु, लालबत्ती या कैण्ट के रास्ते भेजे जाएंगे। गोमतीनगर और अयोध्या रोड से आने वाले वाहनों को गोल्फ क्लब से पार्क रोड या हजरतगंज की ओर जाने से रोका जाएगा। हालांकि, एम्बुलेंस, शव वाहन और स्कूली वाहनों को वैकल्पिक मार्ग के अभाव में अनुमति दी जाएगी।
सुरक्षा और सुविधा के लिए पुलिस का हेल्पलाइन नंबर जारी
यातायात पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे 13 से 15 अगस्त के बीच अनावश्यक रूप से विधानसभा और हजरतगंज के आसपास न जाएं और निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का पालन करें। किसी भी आपातकालीन स्थिति में ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है। इस नंबर पर चिकित्सा आपातकाल, स्कूली वाहन, शव वाहन जैसी जरूरी सेवाओं के लिए तुरंत मदद उपलब्ध कराई जाएगी। पुलिस का मानना है कि इस सख्त और सुव्यवस्थित ट्रैफिक डायवर्जन प्लान से स्वतंत्रता दिवस समारोह सुरक्षित और निर्बाध रूप से संपन्न होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!