TRENDING TAGS :
स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन के आसपास प्रमुख मार्गों पर रहेगा डायवर्जन! लखनऊ की ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रुट, पढ़ें पूरी खबर-
Lucknow News: 15 अगस्त को लखनऊ में राजभवन के आसपास ध्वजारोहण और कार्यक्रम के चलते कई रूट बंद रहेंगे। यातायात पुलिस ने विस्तृत डायवर्जन प्लान जारी किया है। सुबह 8 बजे से शाम तक हजरतगंज, डीएसओ, रॉयल होटल और बन्दरियाबाग क्षेत्रों में ट्रैफिक प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी में एम्बुलेंस को अनुमति दी जाएगी।
Lucknow News: 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस की तारीख धीरे धीरे करीब आती जा रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस को लेकर लखनऊ की यातायात पुलिस ने भी कमर कासनी शुरु करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एक खास प्लान तैयार किया है, जिसके लिहाज से स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी लखनऊ में राजभवन के आसपास कड़ी सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी। 15 अगस्त को सुबह 8 बजे ध्वजारोहण और शाम 5 बजे स्वल्पाहार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई वीआईपी शिरकत करेंगे। इस दौरान राजभवन और हजरतगंज से सटे प्रमुख मार्गों पर आम वाहनों का आवागमन रोका जाएगा और वैकल्पिक रूट से ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।
बन्दरियाबाग, हजरतगंज, रॉयल होटल और डीएसओ चौराहों से जुड़ी कई सड़कों पर रहेगा प्रतिबंध
स्वतंत्रता दिवस के दिन लागू होने वाले डायवर्जन को लेकर लखनऊ की यातायात पुलिस ने सोमवार को विस्तृत रूट प्लान जारी कर दिया है। इस प्लान के मुताबिक, बन्दरियाबाग, हजरतगंज, रॉयल होटल और डीएसओ चौराहों से जुड़ी कई सड़कों पर अस्थायी प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में एम्बुलेंस को इस डायवर्जन के बीच विशेष अनुमति दी जाएगी। जाम के झाम से बचने के लिए लखनऊ की ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से खास अपील की है कि वे समय से पहले घर से निकलें और डायवर्जन रूट का पालन करें ताकि किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके।
सुबह 8 बजे से शाम तक आम वाहनों ने लिए प्रवेश होगा वर्जित
लखनऊ की यातायात पुलिस के अनुसार, 15 अगस्त याज स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में होने वाले ध्वजारोहण और शाम के कार्यक्रम के लिए शहर के प्रमुख हिस्सों में ट्रैफिक कंट्रोल लागू रहेगा। सुबह 8 बजे से शाम तक डीएसओ चौराहा, हजरतगंज, रॉयल होटल और बन्दरियाबाग इलाके के आसपास के रूटों पर आम वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। राजभवन की ओर जाने वाले सभी रास्तों को आंशिक या पूर्ण रूप से सील कर दिया जाएगा। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि वीआईपी मूवमेंट के दौरान किसी भी तरह की भीड़भाड़ या अव्यवस्था से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है।
जनिए! किन-किन रूटों पर रहेगा डायवर्जन
जारी डायवर्जन के मुताबिक, बन्दरियाबाग चौराहा से राजभवन, डीएसओ और हजरतगंज जाने वाले वाहन गोल्फ क्लब चौराहा या एसएन ओवरब्रिज होकर जाएंगे। इसके साथ ही लालबत्ती चौराहे से प्रेरणा केन्द्र, एनेक्सी और सिसेंडी तिराहा की ओर जाने वालों को बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब या एसएन ओवरब्रिज का उपयोग करना होगा। आपको बताते चलें कि इसके अलावा हजरतगंज से डीएसओ की ओर जाने वाले वाहन पार्क रोड से डायवर्ट होंगे। रॉयल होटल चौराहे से सिसेंडी, डीएसओ, एनेक्सी और प्रेरणा केन्द्र जाने वालों को हजरतगंज या बर्लिंग्टन चौराहा होकर जाना होगा। वहीं, डीएसओ चौराहा से पार्क रोड और पार्क रोड से हजरतगंज तक एकल मार्ग निलंबित रहेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!