TRENDING TAGS :
इटौंजा के चोरों ने प्राचीन मंदिर को बनाया निशाना, 5 कुंटल पीतल-तांबे का सामान चुराकर हुए फरार
लखनऊ के इटौंजा मंदिर से चोरों ने 5 कुंटल पीतल-तांबे का सामान चुराया।
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में देर रात शातिर चोर घरों और दुकानों को निशाना बनाते हुए अब मंदिरों पर भी नजरें गड़ाए हुए हैं। लगातार सामने आ रहीं ऐसी घटनाओं के बीच इसी चोरी से जुड़ा मामला लखनऊ के इटौंजा इलाके से सामने आया, जहां जमखनवां गांव में बीती देर रात एक बड़ी चोरी की वारदात हुई। शातिर चोरों ने गोमती नदी किनारे बसे बाबा भगवतदास के प्राचीन मंदिर का ताला तोड़कर करीब 5 कुंटल पीतल और तांबे का सामान तथा दानपात्र चोरी कर लिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। ग्रामीणों ने पुलिस गश्त की कमी पर नाराजगी जताते हुए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चोरों ने भगवतदास मंदिर को बनाया निशाना, 5 कुंटल पीतल-तांबे का सामान लेकर हुए फरार
मिली जानकारी के अनुसार, इटौंजा थाना क्षेत्र के जमखनवां गांव के बाबा भगवतदास मंदिर में बीती देर रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए मंदिर का ताला तोड़कर भीतर घुसे और करीब 5 कुंटल पीतल-तांबे के सामान के साथ साथ दानपात्र चोरी करके ले गए। ग्रामीणों के अनुसार, चोरी गए सामान की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। शनिवार सुबह ग्रामीण जब पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे तो मंदिर का ताला टूटा हुआ मिला। आनन फानन में मंदिर के भीतर जाकर देखा तो सारा सामान गायब था। इसकी खबर पूरे गांव में फैलते ही लोग मंदिर के पास इकट्ठा हो गए और स्थानीय इटौंजा पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।
ग्रामीणों ने जताई नाराजगी, जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद ग्रामीणों का कहना है कि हाल के दिनों में क्षेत्र में चोरी की घटनाएं तेजी के साथ बढ़ रही हैं। उनका आरोप है कि गांव में पुलिस गश्त बहुत कम होती है, जिससे अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। उन्होंने इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग करते हुए थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। घटना की सूचना पाकर मौके ऑयर पहुंची इटौंजा थाना पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित की है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!