TRENDING TAGS :
लखनऊ जिला प्रशासन जगाएगा देशभक्ति का भाव! 15 अगस्त को सिनेमाघरों में फ्री में देखने को मिलेगी 'स्काई फोर्स', जानिए पूरा प्लान
Lucknow News: लखनऊ जिला प्रशासन ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर सभी प्रमुख मल्टीप्लेक्स में देशभक्ति फिल्म ‘स्काई फोर्स’ मुफ्त दिखाने की घोषणा की है। वेव, पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस और मूवी मैक्स में दोपहर 12 बजे से शो होगा। सीटें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेंगी।
Lucknow to Offer Free Screening of Patriotic Film Sky Force on Independence Day
Lucknow News: लखनऊ जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को शहरवासियों के लिए एक खास तोहफा देने का ऐलान किया है। देशभक्ति के जज्बे को सलाम करते हुए प्रशासन ने प्रमुख मल्टीप्लेक्स में सुपरहिट देशभक्ति फिल्म स्काई फोर्स का फ्री शो आयोजित करने का निर्णय लिया है। लखनऊ के वेव, PVR, आईनॉक्स, सिनेपोलिस और मूवी मैक्स में दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाले इस शो के लिए किसी भी तरह का टिकट नहीं लगेगा। प्रवेश पूरी तरह ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर होगा। खास बात यह है कि 2151 सीटों में सीनियर सिटीजन, छात्रों, आम नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए अलग-अलग कोटा तय किया गया है। यह पहल स्वतंत्रता दिवस की भावना को जन-जन तक पहुंचाने और युवाओं में देशभक्ति का उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है।
15 अगस्त को लखनऊ में फ्री में देखने को मिलेगी फिल्म
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लखनऊ जिला प्रशासन ने शहर के लोगों के लिए एक अनोखी और प्रेरणादायक पहल की है। 15 अगस्त को देशभक्ति फिल्म 'स्काई फोर्स' का मुफ्त प्रदर्शन किया जाएगा। यह शो लखनऊ के प्रमुख मल्टीप्लेक्स जैसे वेव, सिनेपोलिस, पीवीआर, आईनॉक्स और मूवी मैक्स में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।
सीटें सीमित, पहले आओ-पहले पाओ नियम लागू
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि फिल्म देखने के लिए किसी तरह की बुकिंग या टिकट की जरूरत नहीं है। सभी को प्रवेश 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर मिलेगा। कुल 2151 सीटें उपलब्ध हैं, जिनका 30-30 फीसदी हिस्सा सीनियर सिटीजन, स्कूल-कॉलेज छात्रों और आम नागरिकों के लिए आरक्षित है, जबकि 10 फीसदी सीटें दिव्यांगजनों के लिए होंगी।
बच्चों के लिए भी विशेष इंतजाम
बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूली बच्चों के लिए प्रशासन ने अलग से व्यवस्था की है, ताकि वे भी इस देशभक्ति फिल्म का आनंद ले सकें। बच्चों के लिए समूह में आने और सुरक्षित वापसी की भी योजना बनाई गई है। जिला प्रशासन का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस की भावना को जन-जन तक पहुंचाना है। सहायक आयुक्त (मनोरंजन कर) मुकुल तिवारी ने बताया कि यह कदम नई पीढ़ी को देश के वीर सैनिकों और बलिदानों के बारे में प्रेरित करने के लिए उठाया गया है।
प्रशासन ने जारी किए जरूरी जानकारी और संपर्क नंबर
प्रशासन ने सलाह दी है कि दर्शक समय से पहले सिनेमाघरों में पहुंचें, क्योंकि सीटें सीमित हैं। अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त (मनोरंजन कर) मुकुल तिवारी से 7376297120 और राज्य कर अधिकारी पीयूष यादव से 9450730345 पर संपर्क किया जा सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!