Lucknow में प्रभारी मंत्री ने गंदगी देख संस्थान पर ठोका 10 लाख का जुर्माना, अधिकारियों को फटकारा

Lucknow News: लखनऊ में सफाई में घोर लापरवाही पाए जाने पर मंत्री सुरेश खन्ना ने कार्यदायी संस्था एलएसए पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 18 Oct 2025 11:14 AM IST (Updated on: 18 Oct 2025 11:47 AM IST)
Lucknow minister fines LSA ₹10 lakh over poor city cleanliness
X

Lucknow में प्रभारी मंत्री ने गंदगी देख संस्थान पर ठोका 10 लाख का जुर्माना, अधिकारियों को फटकारा (Photo- Newstrack)

Lucknow News: राजधानी प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने शनिवार सुबह लखनऊ की साफ-सफाई का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान शहर में जगह-जगह कूड़े का अंबार और नालियों में गंदगी जमा मिली। उससे वे नाराज नजर आएं। सफाई में घोर लापरवाही पाए जाने पर मंत्री सुरेश खन्ना ने कार्यदायी संस्था लखनऊ स्वच्छता अभियान (LSA) पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर आयुक्त से कार्रवाई की एक भेजने को कहा है।


एलएसए पर 10 लाख रुपए का जुर्माना

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना ने निरीक्षण की शुरुआत अमीनाबाद पार्किंग स्थल से की, जहां वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग और आसपास फैली गंदगी पर गहरी नाराजगी जताई है। इसके बाद मंत्री जोन-3 पहुंचे, जहां सड़कों पर कूड़े के ढेर और नालियों में गंदगी देखकर गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने अधिकारियों और कार्यदायी संस्था को कड़े शब्दों में चेतावनी देकर कहा कि लखनऊ की सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


अधिकारी या कर्मचारी ही जिम्मेदार

उन्होंने आगे कहा कि सफाई शहर की जरूरत है, इसे ठेकेदारी की तरह नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी की तरह निभाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि आने वाले दिनों में शहर के हर क्षेत्र का निरीक्षण किया जाएगा और जो भी अधिकारी या कर्मचारी जिम्मेदार पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उस निरीक्षण के दौरान लखनऊ स्वच्छता अभियान 'प्राइवेट लिमिटेड (रामकी)' की लापरवाही पर मंत्री ने मौजूद अफसरों से सवाल किए।


सफाई कागजों पर नहीं जमीन पर हो

महापौर सुषमा खर्कवाल ने गंदगी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों से कहा कि सफाई कागजों पर नहीं, बल्कि सड़कों पर दिखनी चाहिए। इस निरीक्षण के समय साथ में नगर आयुक्त गौरव कुमार, मुख्य अभियंता महेश वर्मा और अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जिन्हें मंत्री के कड़े तेवर का सामना करना पड़ा है। अधिकारियों ने त्योहार पर शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने का प्रभारी और मंत्री को अश्वासन दिया है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!