TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ नगर आयुक्त का औचक निरीक्षण, लॉयन एनवायरो पर लगाया जुर्माना
Lucknow News: लखनऊ नगर आयुक्त गौरव कुमार ने जोन-5 क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। लापरवाही मिलने पर कार्यदाई संस्था लॉयन एनवायरो पर ₹5,000 और एक निजी प्रतिष्ठान पर ₹10,000 का जुर्माना लगाया।
Lucknow News
Lucknow News: शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए गौरव कुमार ने शुक्रवार सुबह जोन-5 क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बाबू कुंज बिहारी वार्ड और गुरु गोविंद सिंह वार्ड का सघन भ्रमण कर सफाई व्यवस्था, कूड़ा उठान, और कार्यदाई संस्था के कामकाज का जायजा लिया। इस दौरान कई स्थलों पर गंभीर लापरवाही पाए जाने पर नगर आयुक्त ने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए दो अलग-अलग मामलों में कुल 15,000 का जुर्माना लगाया है।
कूड़ा पड़ाव पर मिलीं ख़राब कॉम्पैक्टर मशीन
निरीक्षण की शुरुआत चंदन नगर मार्केट के पास बने कूड़ा पड़ाव से हुई। नगर आयुक्त ने पाया कि पड़ाव पर लगी पुरानी कॉम्पैक्टर मशीन लंबे समय से खराब पड़ी है, जो उपयोग में नहीं लाई जा रही थी, जिसके कारण पड़ाव पर बड़ी मात्रा में कूड़ा फैला हुआ था। उन्होंने जोनल सैनेटरी अधिकारी (ZSO-5) को मशीन को तत्काल आरआर विभाग भेजने और स्थल को व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि खराब उपकरण सफाई कार्य में बाधा नहीं बनने चाहिए।
लापरवाही पर लॉयन एनवायरो पर जुर्माना
इसके पश्चात संत आशुदाराम आश्रम के पास एक खाली प्लॉट पर कूड़ा मिलने पर जेडएसओ (ZSO) को तुरंत सफाई कराने के निर्देश दिए गए। राजकीय उद्यान वाली रोड, आलमबाग चौराहा, और चंदन नगर सब्जी मंडी के निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर समय से झाड़ू न लगने और इकट्ठा किए गए कूड़े के उठान में देरी की शिकायतें मिलीं। इसे लापरवाही पर नगर आयुक्त ने कार्यदाई संस्था लॉयन एनवायरो पर 5,000 का जुर्माना लगाया और लापरवाही दोहराए जाने पर कार्यवाही की चेतावनी दी।
निजी प्रतिष्ठान पर 10,000 का अर्थदंड
गोविंद नगर वार्ड में आदर्श नगर क्षेत्र की बैकलेन और पार्कों में सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई, हालांकि ट्रांसफार्मर के आसपास सफाई कराने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त आलमबाग बस स्टैंड भी पहुंचे। वहां निजी प्रतिष्ठान द्वारा आसपास गंदगी फैलाने और अतिक्रमण किए जाने की शिकायत मिली। नगर आयुक्त ने मौके पर ही प्रतिष्ठान पर 10,000 का जुर्माना लगाया और निर्देश दिए कि यदि दोबारा ऐसी स्थिति पाई गई तो प्रतिष्ठान के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!