TRENDING TAGS :
Lucknow News: 'एलन करियर इंस्टीट्यूट' के सीईओ नितिन कुकरेजा ने कहा- 'एलन का डिजिटल मॉडल छात्रों के लिए वरदान'
Lucknow News: सीईओ नितिन कुकरेजा ने कहा कि "हमने एलन की वर्षों पुरानी शैक्षणिक विरासत को एक सशक्त डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया है, जिससे छात्र कहीं से भी जुड़कर श्रेष्ठ मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।"
Lucknow News: 'एलन कैरियर इंस्टीट्यूट का उद्देश्य केवल परीक्षा की तैयारी कराना नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, अनुशासन और समर्पण के साथ अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने में मदद करना है।' यह बातें 'एलन करियर इंस्टीट्यूट' के सीईओ नितिन कुकरेजा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा। उन्होंने बताया कि "संस्थान देशभर के 65 शहरों में 3.5 लाख से अधिक छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष 450 से अधिक छात्रों को सरकारी मेडिकल संस्थानों में प्रवेश मिला, जो एलन की ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली की गुणवत्ता और परिणामों का प्रमाण है।"
छात्रों के हर सवाल का जवाब देने के शिक्षक रहते हैं तैयार
इस मौके पर कुकरेजा ने बताया कि "एलन के शिक्षक छात्रों के हर सवाल का जवाब देने के लिए देर रात तक तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कई अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए दूर नहीं भेजना चाहते, इसी कारण ऑनलाइन कक्षाओं का चलन तेज़ी से बढ़ा है।"
ऑल इंडिया रैंक-74, एलन ऑनलाइन के छात्र तन्मय जग्गा ने बताया
इस अवसर पर नीट-2025 में ऑल इंडिया रैंक-74 प्राप्त करने वाले एलन ऑनलाइन के छात्र तन्मय जग्गा का विशेष रूप से उल्लेख किया गया। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी तन्मय ने कहा, "मुझे अपने शहर और परिवार के साथ रहकर ही एलन ऑनलाइन की मदद से यह सफलता मिली। एलन का मार्गदर्शन, पढ़ाई का तरीका और निरंतर सपोर्ट मेरे लिए निर्णायक साबित हुआ। यह संस्थान न केवल तैयारी कराता है बल्कि परिस्थितियों से जूझने की हिम्मत भी देता है।"
एलन करियर इंस्टीट्यूट डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। कुकरेजा ने कहा कि "हमने एलन की वर्षों पुरानी शैक्षणिक विरासत को एक सशक्त डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया है, जिससे छात्र कहीं से भी जुड़कर श्रेष्ठ मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।"
एलन का डिजिटल मॉडल छात्रों के लिए वरदान
प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी बताया गया कि एलन का डिजिटल मॉडल खास तौर पर उन छात्रों के लिए वरदान साबित हो रहा है जो अपने घरों से दूर नहीं जाना चाहते या संसाधनों की कमी के कारण कोचिंग सेंटर्स तक नहीं पहुंच पाते।
एलन ऑनलाइन के माध्यम से देशभर के सैकड़ों छात्रों ने टॉप रैंक हासिल की है, जो इस बात का प्रमाण है कि यदि सही मार्गदर्शन, सुविधा और अनुशासन मिले, तो सफलता किसी भी सीमित परिस्थिति में भी हासिल की जा सकती है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge