×

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को सरेआम हत्या की धमकी! करणी सेना बलिया की फेसबुक ID से वायरल हुआ पोस्ट, हजरतगंज थाने में दी तहरीर

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को फेसबुक पर करणी सेना बलिया की आईडी से जान से मारने की धमकी दी गई है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने FIR दर्ज करने की मांग की है। पार्टी ने मंत्री की सुरक्षा बढ़ाने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Hemendra Tripathi
Published on: 14 July 2025 5:47 PM IST
Lucknow News
X

UP Cabinet Minister Om Prakash Rajbhar Receives Death Threat on Facebook from Karni Sena Balia ID

Lucknow News: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश राजभर को खुलेआम जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी करणी सेना बलिया नामक फेसबुक अकाउंट से सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई, जिसने पूरे प्रदेश की राजनीति और सुरक्षा एजेंसियों को हिलाकर रख दिया है। इस गंभीर मामले को लेकर पार्टी के प्रदेश कार्यालय प्रभारी धर्म प्रकाश चौधरी ने थाना हजरतगंज में तहरीर देकर FIR दर्ज करने और कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

सोशल मीडिया पर खुलेआम 'गोली मारने' की धमकी

पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार, फेसबुक अकाउंट 'करणी सेना बलिया' से ओमप्रकाश राजभर को 'गोली मार देने' की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने यह पोस्ट सार्वजनिक रूप से अपलोड किया है, जिससे न केवल पार्टी नेताओं में डर का माहौल है, बल्कि यह पोस्ट तेजी से वायरल भी हो रहा है।

राजनीतिक साजिश या सुनियोजित षड्यंत्र?

धर्म प्रकाश चौधरी ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि यह कोई सामान्य धमकी नहीं है, बल्कि सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा हो सकती है। उन्होंने लिखा कि इस तरह की धमकियां पहले भी सामने आ चुकी हैं और कई बार ये सही साबित हुई हैं। ऐसे में इस धमकी को हल्के में लेना भविष्य में मंत्री की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकता है। उन्होंने कहा कि यह कृत्य आईटी एक्ट, आईपीसी की धारा 506, 505, 153-A के तहत आपराधिक मामला बनता है।

राजभर की सुरक्षा को लेकर चिंता, सीएम से अपील

पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह विभाग से मांग की है कि ओमप्रकाश राजभर की सुरक्षा को तत्काल बढ़ाया जाए। मंत्री राजभर अक्सर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जनसभाओं, बैठकों और कार्यक्रमों में भाग लेने जाते हैं। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में गहरा भय और चिंता का माहौल है कि कहीं कोई अप्रत्याशित घटना न हो जाए। पार्टी का कहना है कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो ये लोकतंत्र और कानून-व्यवस्था के लिए खतरनाक संकेत होंगे।

तहरीर देकर FIR और साइबर जांच की मांग तेज

धमकी के वायरल होते ही पूरे प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने मांग की है कि फेसबुक पोस्ट करने वाले की पहचान कर तत्काल गिरफ्तारी की जाए। इसके साथ ही, इस पोस्ट को वायरल करने और समर्थन देने वाले सभी लोगों को भी षड्यंत्र में शामिल मानते हुए उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए। साइबर सेल और खुफिया एजेंसियों से इस मामले की गहन तकनीकी जांच की मांग की गई है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!