TRENDING TAGS :
Lucknow News: देश सेवा के लिए समर्पित रहा है पासी समाज: डॉ दिनेश शर्मा
Lucknow News: 'पासी समाज हमेशा से देश की सेवा के प्रति समर्पित रहा है। लखनऊ और आस पास का क्षेत्र पासी राजाओं का क्षेत्र हुआ करता था। समाज को जोड़ने वाले इस वर्ग का गौरवशाली इतिहास रहा है।
Lucknow News: लखनऊ/ कसमंडी कला, मलिहाबाद। राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि 'पासी समाज हमेशा से देश की सेवा के प्रति समर्पित रहा है। लखनऊ और आस पास का क्षेत्र पासी राजाओं का क्षेत्र हुआ करता था। समाज को जोड़ने वाले इस वर्ग का गौरवशाली इतिहास रहा है। ये देश के लिए लड़ने वाली कौम है, जिसने देश पर अपने आपको न्यौछावर किया है। देश में आए आक्रान्ता इस समाज से भय खाते थे। देश की रक्षा के लिए कटिबद्ध इस समाज ने अग्रेजों को खदेडने में अहम भूमिका निभाई थी।'
महाराजा कंसा पासी महोत्सव
कसमंडी कला, मलिहाबाद में धर्म रक्षक, राष्ट्र रक्षक कसमंडी के राजा रहे महाराजा कंसा पासी महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित विशाल रैली को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि "कांग्रेस ने बाबा साहेब का अपमान किया था। उन्हे चुनाव में वोट डकैती करके पराजित करने का काम किया था। अब ये पार्टी अपनी बन्द होती राजनति की दुकान को बाबा साहेब का नाम प्रयोग कर बचाना चाहती है। ये समाज को बांटने वाले लोग है इनसे बचकर रहने की जरूरत है।"
उन्होंने कहा कि मुगलों और अंग्रेजों ने पासी समाज को बदनाम करने की हर संभव कोशिश की थी। उन्हे डर था कि पासी समाज के लोग कही उनका राज समय से पहले खत्म नहीं कर दें। देश की आजादी के पहले संग्राम में 1857 में मक्का पासी, उद्या देवी ने भाग लिया था। पासी समाज से आने वाले महाराजा लाखन पासी ने लखनऊ को बसाया और संवारा था। महाराजा कंसा पासी की चार पीढ़ियों का इतिहास में उल्लेख होता है। इनके दो पुत्रों का उल्लेख होता है। इनके पुत्र राजा मलिहा ने मलिहाबाद को बसाया था। संडीला का विकास उनके बडे पुत्र सलिहा ने किया था। पासी समाज का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है।
पूर्व सांसद कौशल किशोर के जनता के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि "महाराजा कंसा पासी और उनके पुत्रों की स्मृति में स्मारक बनाने के लिए हर संभव सहायता दी जाएगी। हिन्दू धर्म की रक्षा पासी समाज का संकल्प रहा है। अग्रेजों ने इस समाज को बदनाम किया था। महाराज कंसा को उनकी वीरता के लिए नमन करते हुए कहा कि उनके पुत्र मलिहा और सलिहा भी वीरता में कम नहीं थे। अंग्रेजों ने राज करने के लिए समाज में विघटन पैदा किया था।"
पूर्वजों का हमेशा स्मरण करना चाहिए
सांसद ने कहा कि "भाजपा ने हमेशा देश के लिए समर्पित समाज के लोगों की स्मृतियों को जीवंत करने का काम किया है। महाराजा बिजली पासी के किले को संवारने के साथ ही उनके नाम पर शिक्षण संस्थान की स्थापना की गई । राष्ट्र की रक्षा के लिए समर्पित समाज की उन्नति के लिए शुभाकामना देते हुए कहा कि पूर्वजों का हमेशा स्मरण करना चाहिए। जो पूर्वजों को याद नहीं करता है वह आगे नहीं बढ़ता है।"
उनका कहना था कि गुरु रविदास जी ने मंदिरों की स्थापना की और वे समाज से कुरीतियों को दूर करना चाहते थे। वे समाज से गैर बराबरी को दूर कर बराबरी लाना चाहते थे। भाजपा के संस्थापकों में शामिल रहे दीन दयाल उपाध्याय भी गैर बराबरी को दूर करने का मंत्र देकर गए हैं। प्रधानमंत्री इस गैर बराबरी को दूर करने के लिए कार्य कर रहे हैं। उनकी सरकार की हर योजना के केन्द्र में गरीब का उत्थान है। आज गरीब की बेटी की शादी के लिए अनुदान, रहने के लिए पीएम आवास, शौचालय, उपचार के लिए आयुष्मान योजना आदि गैर बराबरी को दूर करने में मील का पत्थर साबित हो रही है। मोदी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी की रेखा से ऊपर उठाया है।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री कौशल किशोर मैं स्मारक बनाने के लिए समाज का आवाहन किया उन्होंने संबोधित करते हुए कहा भाजपा ने उनके सम्मान की चर्चा की है जीएसटी घटकर बहुत बड़ा काम किया है। जी, मा. विधायक श्रीमती जयदेवी जी, मा. विधायक श्री अमरेश रावत जी, ब्लॉक प्रमुख श्री राम कुमार राही जी, ब्लॉक प्रमुख श्री निर्मल वर्मा जी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा श्री विकास किशोर जी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री राम विलास जी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री दिलावर जी, प्रधान श्री राधा कृष्ण जी, प्रधान श्री सुशील कुमार जी, श्री राम औतार जी, श्री जितेंद्र कुमार जी पूर्व प्रधान श्री रमेश कुमार जी पूर्व प्रधान श्री राम मूर्ति जी, ग्राम प्रधान सर्वेश रावत आदि उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!

