TRENDING TAGS :
Lucknow News: पत्नी की मौत की करी शिकायत तो मिली धमकी
Lucknow News: साहब, मेरी पत्नी मर गई, लेकिन पुलिस और डॉक्टरों की मिलीभगत से मुझे इंसाफ नहीं मिला। मुझे धमकियां मिल रही हैं ।
Lucknow News: साहब, मेरी पत्नी मर गई, लेकिन पुलिस और डॉक्टरों की मिलीभगत से मुझे इंसाफ नहीं मिला। मुझे धमकियां मिल रही हैं और जान का खतरा है। ये आरोप लखीमपुर खीरी के महाराजनगर निवासी सुरेंद्र कुमार ने लगाए हैं, जिन्होंने डिप्टी सीएम और पुलिस कमिश्नर से शिकायत कार्रवाई की मांग की है।
सुरेंद्र की पत्नी पूनम मौर्य (32) आशा कार्यकर्ता थीं। 23 सितंबर को उनका इलाज केजीएमयू के ईएनटी विभाग में डॉ. रमेश की देखरेख में चल रहा था। डॉ.रमेश ने उन्हें 25 अक्टूबर को खदरा के केडी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सरकारी डॉक्टर डॉ.राकेश के दिए बेहोशी के इंजेक्शन से हालत बिगड़ गई। नौ नवंबर को पूनम की मौत हो गई। जांच में डॉक्टरों को दोषी पाया गया और एफआईआर की संस्तुति भी हुई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, मगर नौ माह में कोई कार्रवाई नहीं की। अब पीड़ित को ही डराया जा रहा है। सुरेंद्र ने अब न्याय की गुहार लगाई है।
डिप्टी सीएम और पुलिस कमिश्नर से शिकायत
पीड़ित सुरेंद्र ने बताया कि कई महीनों से मामले की शिकायत को लेकर पर अस्पताल और अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगा रहा था। लेकिन, इस मामले में किसी प्रकार की सुनवाई नहीं की जा रही थी। इसके बाद उसपर चुप रहने का दबाव बनाया जाने लगा। जब वह नहीं माना तो उसको धमकियां दी जाने लगी। जिसके बाद उसने हिम्मत करके मामले की शिकायत डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक से कही है। मामले में शिकायत के बाद पीड़ित को कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
आए दिन निजी अस्पतालों में होते हैं ऐसे मामले
आए दिन निजी अस्पतालों में होते हैं ऐसे मामले
राजधानी में सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों द्वारा मरीजों को अपने चहेते निजी अस्पताल में मरीजों को इलाज के लिए भेजने के कई मामले सामने आ रहे हैं। जहां अकसर उनकी मृत्यु हो जाती है। ऐसे ही निजी अस्पतालों में प्रैक्टिस करने के भी मामले सामने आ रहे है। हाल ही में केजीएमयू के एक डॉक्टर को सेवानिवृत होने से महज तीन दिन पहले बर्खास्त किया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!