भविष्य में वही देश आगे होंगे जिनके पास तकनीक की ताकत होगी- राम माधव

Lucknow News: बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव की पुस्तक ‘The New World- 21st Century Global Order and India’ का लखनऊ में लोकार्पण

Raj Kumar Singh
Published on: 5 Aug 2025 10:46 PM IST (Updated on: 5 Aug 2025 11:00 PM IST)
भविष्य में वही देश आगे होंगे जिनके पास तकनीक की ताकत होगी- राम माधव
X

बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव की पुस्तक ‘ The New World- 21st Century Global Order and India’  (photo: social media ) 

Lucknow News: बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता राम माधव की पुस्तक ‘The New World- 21st Century Global Order and India’ का लखनऊ में लोकार्पण मंगलवार को हुआ। शहर के एक होटल में इस कार्यक्रम का आयोजन लोकनीति फाउंडेशन ने किया था। इस कार्यक्रम में लखनऊ के शिक्षा, विधि, सेना, बिजनेस और पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया।

इनोवेशन सफलता की कुंजी-

राम माधव ने अपनी इस नई पुस्तक में विश्व में हो रहे बदलावों और भविष्य में इसके स्वरूप पर प्रकाश डाला है। इस तेजी से बदलती दुनिया में भारत की भूमिका पर भी विस्तार से चर्चा की गई है। पुस्तक के बारे में जानकारी देते हुए राम माधव ने कहा कि भविष्य में दुनिया में वही देश आगे रहेंगे जिनके पास तकनीक की ताकत होगी। चाहे वह सामान्य दिनचर्या में काम आने वाली तकनीक हो या फिर युद्ध के अवसर पर काम आने वाली। राम माधव ने यह भी कहा कि आने वाले समय में विश्व में ताकत कई देशों के पास होगी। ऐसा नहीं होगा कि दुनिया की शक्ति चंद देशों के पास ही सिमट कर रह जाए। बदलती दुनिया में भारत की बड़ी भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि हमें व्यावहारिक दृष्टिकोँण अपनाने की जरूरत है। हमें रोमांटिसिज्म से बाहर आना पड़ेगा। हम तभी विश्व गुरू बनेंगे जब दुनिया हमें कहेगी। अपने मुंह से ऐसा कहने का कोई अर्थ नहीं है।

तकनीक के साथ साथ अर्थव्यवस्था भी भविष्य में विश्व की संरचना को निर्धारित करेगी। भारत की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए इनोवेशन और नए क्षेत्रों में तेजी से काम करने की जरूरत होगी।


आईआईएम, लखनऊ के निदेशक ने कहा- नए प्रयोगों से बदलेगी अर्थव्यवस्था-

कार्यक्रम में आईआईएम, लखनऊ के निदेशक प्रो. एम पी गुप्ता ने भी अपने विचार रखे। प्रो. गुप्ता ने भी तकनीक के क्षेत्र में नए प्रयोगों की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि फार्च्यून 500 कंपनियों में भारतीय कंपनियों की संख्या बहुत कम है, जो कि चिंता की बात है। प्रो. गुप्ता ने कहा बदलते विश्व में इनोवेशन और तकनीक के जरिए अर्थव्यवस्था को बेतहर करने की भारत को आवश्यक्ता है। कार्यक्रम में लोकनीति फाउंडेशन के सत्येंद्र त्रिपाठी ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!