TRENDING TAGS :
Lucknow News: केजीएमयू में इस्तीफे का दौर.. एक हफ्ते में दो इस्तीफे कई लाइन में
Lucknow News: केजीएमयू के मानसिक रोग विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर ने संस्थान से स्तीफा दिया है। जिसमें तीन माह की नोटिस दी गई है।
Lucknow News: केजीएमयू के मानसिक रोग विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर ने संस्थान से स्तीफा दिया है। विशेषज्ञ ने केजीएमयू प्रशासन को इस्तीफा भेज दिया है। जिसमें तीन माह की नोटिस दी गई है। अभी एक सप्ताह पहले ही एक न्यूरो सर्जरी विभाग के चीफ प्रॉक्टर डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव ने भी स्तीफा दिया था।
मानसिक रोग विभाग के डॉ. आदर्श त्रिपाठी ने इस्तीफा दे दिया है। उच्च अधिकारियों को नौकरी छोड़ने संबंधी पत्र भेज दिया है। तीन माह की नोटिस पीरियड पर हैं। डॉ. आदर्श ने नौकरी छोड़ने का कारण व्यक्तिगत बताया है। उन्होंने बताया कि विभाग व संस्थान में काम का पूरा माहौल है। उनके अब तक 170 से अधिक रिसर्च पेपर राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हो चुके हैं। मानसिक व सेक्स संबंधी समस्याओं में डॉ. त्रिपाठी की विशेषज्ञता है।
कई और नौकरी छोड़ने की तैयारी में
सूत्रों की जानकारी के मुताबिक अभी केजीएमयू के कई डॉक्टर नौकरी छोड़ने की तैयारी में हैं। जबकि कई ऐसे डॉक्टर हैं जो विभिन्न संस्थानों में प्रतिनियुक्ति पर हैं। तो वहीं कई विशेषज्ञ डॉक्टर प्रशासनिक पदों पर तैनात हैं। इसकी वजह से मरीजों को इलाज का इंतजार करना पड़ रहा है। इन सबके बावजूद विशेषज्ञ डॉक्टर प्रशानिक पदों पर सेवाएं दे रहे हैं।
लगातार छोड़ रहे डॉक्टर
केजीएमयू के डॉक्टर लगातार नौकरी छोड़ रहे हैं। गुजरे दो से तीन साल में 20 से अधिक डॉक्टर नौकरी छोड़कर जा चुके हैं। इनमें न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव, डॉ. सुनील कुमार, नेफ्रोलॉजी विभाग के अध्यक्ष रहे डॉ. संत पांडेय, ट्रांसप्लांट यूनिट के डॉ. मनमीत सिंह, यूरोलॉजी विभाग के डॉ. राहुल जनक सिन्हा, गेस्ट्रो सर्जन डॉ. प्रदीप जोशी, डॉ. विशाल गुप्ता, डॉ. साकेत, जनरल सर्जन डॉ. अरशद, क्रटिकल केयर विभाग के डॉ. नितिन राय, माइक्रोबायोलॉजी डॉ. ज्योत्सना अग्रवाल, गठिया रोग विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनुपम वाखलू शामिल हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!