TRENDING TAGS :
न्यूरोसर्जरी में एआई के इस्तेमाल कर ब्रेन का सूजन कम करने का खेजेंगे उपाय
Lucknow News: न्यूरो सर्जरी में एआई का उपयोग कर उनके सर्जरी के बाद ब्रेन में होने वाले सूजन का कारण जानने के लिए पीजीआई और आईईटी मिलकर करेगा शोध
(File Photo)
Lucknow News: गंभीर सड़क हादसों और ब्रेन स्ट्रोक से पीड़ित मरीजों के लिए एक अच्छी खबर है। अब इनके इलाज के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और डीप लर्निंग की तकनीक का उपयोग किया जाएगा। दरअसल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET) के शिक्षकों को पीजीआई के न्यूरोसर्जन के साथ संयुक्त प्रोजेक्ट काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (Cst) ने एक साथ मिलकर यह प्रोजेक्ट स्वीकृत किया है। जिसके तहत एआई का प्रयोग करते हुए दिमाग के होने वाले ब्रेन सर्जरी के लिए कितने स्पेश की जरूरत है, इसका आकलन आराम से किया जा सकेगा।
पीजीआई के साथ संयुक्त प्रोजेक्ट पर करेंगे काम
आईईटी के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के डॉ. पवन कुमार तिवारी के अनुसार पीजीआई के आईईटी के शिक्षकों को यह एक प्रोजेक्ट मिला है। जिसमें पीजीआई के डॉक्टर साथ आएंगे और सेल कल्चर के लिए प्रोटोटाइप बनाएंगे।
सीएसटी का शोध प्रोजेक्ट हुआ स्वीकृत
आईईटी के बायोटेक्नोलॉजी के प्रो.भारतेंदु नाथ मिश्र व मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रो.अजय शर्मा का शोध प्रोजेक्ट सीएसटी में स्वीकृत हुआ है। इसमें वह मैमलियन सेल कल्चर के लिए आधुनिक बायोरिएक्टर के प्रोटोटाइप की डिजानइन व निर्माण करेंगे। जिसके लिए नई दवा, वैक्सीन व कॉस्मेटिक के टेस्टिंग व लैब ग्रोन मीट के प्रोडक्शन पर साथ काम करेंगे। यह शोध न्यूरोसर्जन डॉ. आशुतोष कुमार के साथ मिलकर किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य एआई और डीप लर्निंग तकनीक से मरीज के सर्जरी के बाद होने वाली सूजन का मुख्य कारणों को जानना होगा। जिससे भविष्य में मरीज को सर्जरी के बाद होने वाली इस समस्या का उपाय निकाला जा सके और सर्जरी के बाद अच्छे परिणाम मिल सकें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!