एसजीपीजी में "हर गर्भ सुरक्षित हर जन्म सुरक्षित" को लेकर पर तीसरा राष्ट्रीय सम्मेल

Lucknow News: राजधानी में 28 से 31 तक पीजीआई में स्टिल बिरथ पर सम्मेलन होगा।

Shubham Pratap Singh
Published on: 28 Aug 2025 8:23 PM IST
Lucknow News
X

Opening Ceremony On Still Birth Workshop In SGPGI 

Lucknow News: गुरुवार को Still birth Society of India(SBSICON 2025) का तीसरा राष्ट्रीय सम्मेलन की शुरुआत की गई है जोकि 28 से 31 अगस्त तक एसजीपीजीआई में चलेगी। सम्मेलन से पहले संस्थान में पांच कार्यशालाएं होंगी। जिनमें मृत जन्मों को रोके जाने का हल किस तरह से निकाला जाए चर्चा ​की जाएगी। सम्मेलन का मुख्य आकर्षण "हर गर्भ सुरक्षित, हर जन्म सुरक्षित" से इसकी शुरुआत होगी। इसमें 500 से अधिक आशा कार्यकर्ताओं को भ्रूण की कम गति और उच्च रक्तचाप जैसे खतरनाक संकेतों को पहचानने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जो जन्म से पहले शिशु की मृत्यु के जोखिम को बढ़ाते हैं।

डिप्टी सीएम ने की शुरूआत

गुरुवार को इसकी शुरूआत उप मुख्यमंत्री ने किया है। वहीं इस मौके पर सीएमओ डॉ. एन. बी. सिंह,और निदेशक पीजीआई प्रो.आर.के.धीमन मौजूद रहे। इसके साथ ही एसबीएसआई की उपाध्यक्ष और आयोजन अध्यक्ष प्रो. मंदाकिनी प्रधान, एसबीएसआई की संस्थापक सचिव प्रो. तमकीन खान और आयोजन सचिव डॉ. नैनी टंडन और डॉ. असना अशरफ ने बताया कि सम्मेलन के दौरान मृत जन्म की रोकथाम और मृत जन्म के बाद सहानुभूतिपूर्ण शोक देखभाल प्रदान करने पर वैज्ञानिक विचार-विमर्श में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संकाय सदस्य भाग लेंगे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!