Lucknow News: जिलाधिकारी की वाणिज्य बंधु की बैठक में व्यापारियों ने उठाई समस्याएं

Lucknow News: जिलाधिकारी कार्यालय के अब्दुल कलाम हॉल में वाणिज्य बंधु की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। व्यापारियों ने जीएसटी, नगर निगम, बिजली और पुलिस से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 22 Aug 2025 8:35 PM IST
Lucknow District Magistrate
X

Lucknow District Magistrate (Photo: Social Media)

Lucknow News: जिलाधिकारी कार्यालय शुक्रवार को अब्दुल कलाम हॉल में वाणिज्य बंधु की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी विशाख जी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया। इस दौरान व्यापारियों ने जीएसटी, नगर निगम, बिजली और पुलिस-यातायात से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

जीएसटी संबंधी प्रमुख मांगें

कर दरों में बदलाव: व्यापारियों ने 28 और 12 प्रतिशत की मौजूदा जीएसटी दरों को समाप्त कर उन्हें 5 और 18 में बदलने का प्रस्ताव किया है। उन्होंने मांग की कि सभी दैनिक उपभोग की वस्तुओं को 5 या शून्य दर के दायरे में रखा जाए और 18 तथा 28 की दरों को खत्म कर केवल 12 की दर लागू की जाए।

एक ट्रेड एक टैक्स की मांग: व्यापारियों ने एक ट्रेड एक टैक्स की नीति लागू करने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कई व्यवसायों, जैसे स्टेशनरी, किराना और रेडीमेड में अलग-अलग वस्तुओं पर कई तरह के टैक्स लागू हैं। स्टेशनरी में रबर पर 5, पेंसिल और कॉपी पर 12, कटर पेन और डायरी पर 18 और किताबों पर शून्य प्रतिशत जीएसटी लगता है। इससे रिटर्न भरने में बहुत दिक्कत होती है।

ट्रांसपोर्ट को बहाल करने की मांग: व्यापारियों ने ट्रांसपोर्ट भाड़े पर जीएसटी गुड्स रूल 9(4) के सस्पेंड होने से उत्पन्न हुई समस्याओं को उठाया है। उन्होंने बताया कि क्रेता व्यापारी को ट्रांसपोर्ट भाड़े पर आरसीएम (रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म) के तहत टैक्स देना पड़ता है। उसी महीने में इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) भी क्लेम कर ली जाती है, जिससे सरकार को कोई लाभ नहीं होता और व्यापारियों को दोहरी लिखा-पढ़ी करनी पड़ती है।

नगर निगम संबंधी समस्याएं

सड़कों की मरम्मत: व्यापारियों ने ऐशबाग से अमीनाबाद तक डाली गई पाइपलाइन के कारण नादान महल रोड की खराब हालत पर चिंता जताई। उन्होंने बताया एक साल पहले हुई खुदाई के बाद भी सड़क नहीं बनी है, जिससे बड़े गड्ढे हो गए हैं, आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने तत्काल सड़क का कार्य कराने की मांग की है।

अवैध अतिक्रमण पर लगाम: नाका ओवरब्रिज के नीचे लगे अवैध ठेलों और खुमचों को हटाने की मांग की गई है। जिससे आवागमन में परेशानी होती है। व्यापारियों ने बताया कि इन ठेलों के लिए अवैध वसूली की जाती है, जिसमें पुलिस की मिलीभगत होने की बात भी सामने आई।

बाजार में सफाई व्यवस्था: बाजारों में दुकान खुलने से पहले और बंद होने के बाद सफाई सुनिश्चित करने और दिन में दो बार झाड़ू लगाने की मांग की गई है।

पार्किंग की समस्या: चौक, क्वीनमेरी और आलमबाग जैसे इलाकों में सड़कों पर अवैध रूप से खड़े वाहनों से लगने वाले जाम की समस्या को उठाया गया।

यातायात पुलिस की तैनाती: अमीनाबाद और मड़ियांव थाने के सामने स्थायी यातायात पुलिस बूथ और कर्मियों की नियुक्ति की मांग की गई है।

ई-रिक्शा का संचालन: चौक, डालीगंज, नक्खास और चारबाग जैसे क्षेत्रों में ई-रिक्शा के कारण लगने वाले जाम को नियंत्रित करने के लिए उनके संचालन को व्यवस्थित करने की मांग की गई।

विद्युत संबंधी समस्याएं: बाजारों में अत्यधिक बिजली कटौती और फ्यूज हटने पर घंटों इंतजार करने की समस्या बताई गई। नादान महल रोड और यहियागंज बाजार में तारों के मकड़जाल को हटाकर उन्हें अंडरग्राउंड करने की भी मांग की गई है।

जिलाधिकारी का आश्वासन

जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना और ज्ञापन लिया। उन्होंने कहा कि समस्याओं पर हुई प्रगति की समीक्षा की जाएगी। यह पता लगाया जाएगा कि किन बिंदुओं को हल कर लिया गया है। किन पर काम बाकी रह गया है। इस बैठक में अमरनाथ मिश्र, पवन मनोचा, देवेंद्र गुप्ता, अनुराग मिश्रा, श्याम मूर्ति गुप्ता, मनीष गुप्ता, राजू शुक्ला, अजय सक्सेना, विजय निर्माण, गुरदीप छाबड़ा और मुकेश महाराज सहित कई प्रमुख व्यापारी उपस्थित रहे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Mail ID - [email protected]

Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!