TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ के दो बाइकों की भीषण टक्कर में 2 युवकों की हुई मौत, 3 लोग हुए घायल, कुम्हरावां मार्ग पर कच्ची मजार के पास हुआ हादसा
Lucknow News: शुक्रवार व शनिवार की मध्य रात्रि देखने को मिला, जहां 2 बाइकों के बीच हुई आपसी टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया। ये हादसा लखनऊ के महोना कस्बे में इटौंजा-कुम्हरावां मार्ग पर कच्ची मजार के पास हुआ।
Lucknow News
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में यातायात नियमों का पालन न करने व लापरवाही से वाहन चलाने के चलते कई बार लोग बड़े सड़क हादसे का शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ शुक्रवार व शनिवार की मध्य रात्रि देखने को मिला, जहां 2 बाइकों के बीच हुई आपसी टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया। ये हादसा लखनऊ के महोना कस्बे में इटौंजा-कुम्हरावां मार्ग पर कच्ची मजार के पास हुआ। हादसा इतना भयानक था कि दो बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं, 3 अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
बीकेटी के रामसागर मिश्र अस्पताल से ट्रामा सेंटर रेफर हुए घायल
इटौंजा महोना चौकी प्रभारी रविंद्र पाल ने बताया कि बीती रात ये सड़क हादसा हुआ। हादसे के बाद ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची। मौके पर जाकर देखा गया तो महोना के रहने वाले 20 वर्षीय महेंद्र उर्फ सोंचित और कठवारा निवासी 23 वर्षीय मोहित की मौके ऑयर ही मौत हो गई। इसी दौरान गंभीर अवस्था में घायल होकर सड़क पर पड़े अकबरपुर महोना निवासी आर्यन और किशुनपुर महोना के हरिओम, किशुनपुर निवासी बब्ली को बीकेटी के रामसागर मिश्र अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से आर्यन और किशुनपुर महोना के हरिओम को गंभीर हालत में इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
1 युवक को इलाज के बाद भेजा गया घर
पुलिस टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में घायल हुए बब्ली को मामूली चोट लगी थी। उन्हें राम सागर मिश्र अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलाकर वापस घर भेज दिया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि ये सड़क हादसा रॉंग साइड वाहन चलाने से हुआ हैं। बताया जाता है कि कठवारा के रहने वाले महेंद्र अपनी मौसी के घर अकबरपुर आया था। वह मौसी के बेटे के साथ बाइक पर कहीं घूमने निकला था। दूसरी दूसरी ओर से आ रही बाइक पर मोहित, हरिओम और बब्ली सवार थे। रॉंग साइड आने से दोनों वाहनों के बीच भीषण टक्कर हो गयी, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गयी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge