TRENDING TAGS :
शहीदों को नमन करेंगी कांग्रेस, 8 से 29 अगस्त तक प्रदेशभर मेें कार्यक्रम
UP Congress: प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा प्रदेश भर में कांग्रेस शहीदों को नमन करेगी। बीजेपी के पूर्वजों ने आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों का साथ दिया था। पार्टी कार्यकर्ता उस इतिहास को बताकर बीजेपी व आरएसएस की कलाई खोलने का काम करेंगे।
Ajay Rai Congress (Photo: Newstrack.com)
UP Congress: कांग्रेस प्रदेश के विभिन्न जनपदों में शहीदों को नमन कार्यक्रम करेगी। इस कार्यक्रम की शुरुआत 8 अगस्त को लखनऊ से होगी। कार्यक्रम का समापन 29 अगस्त को चंदौली में होगा। इस कार्यक्रम की शुरूआत 8 अगस्त 1942 में महात्मा गांधी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो आन्दोलन की शुरूआत वाले दिन से होगी। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा प्रदेश भर में कांग्रेस शहीदों को नमन करेगी। बीजेपी के पूर्वजों ने आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों का साथ दिया था। पार्टी कार्यकर्ता उस इतिहास को बताकर बीजेपी व आरएसएस की कलाई खोलने का काम करेंगे।
प्रदेशभर मेें कांग्रेस का पूरा कार्यक्रम
कांग्रेस कार्यालय लखनऊ में बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मीडिया को बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस पूरे अगस्त माह शहीदों को नमन करेगी। इतिहास के पन्नों में दर्ज आजादी के आंदोलन को याद करेगी। कार्यक्रम की शुरूआत 8 अगस्त को काकोरी में जयहिन्द यात्रा निकाल कर की जाएगी। इसके बाद 9 अगस्त को प्रयागराज, 10 अगस्त आगरा व मुरादाबाद, 11 अगस्त अयोध्या, 12 अगस्त आजमगढ़, 14 अगस्त मैनपुरी, 15 अगस्त मऊ, 16 अगस्त चंदौली व जौनपुर, 17 अगस्त वाराणसी, 18 अगस्त गाजीपुर और सीतापुर, 19 अगस्त बलिया, 23 अगस्त गोरखपुर, 28 अगस्त सैय्यद राजा चंदौली में कार्यक्रम आयोजित होगे।
आन्दोलन को कुचलने के लिए चिठ्ठी
यह शहीदों को नमन कार्यक्रम महात्मा गांधी के अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदेालन से प्रेरित है। बता दे कि 8 अगस्त 1942 में महात्मा गांधी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो आन्दोलन की शुरूआत की थी। उसी तिथि से कांग्रेस के शहीदों को नमन कार्यक्रम की शुरूआत होगी। अजय राय ने आगे कहा कि भाजपा भारत छोड़ो आंदेालन की बात करती है, उसका फायदा लेने की कोशिश करती है। यह सच लोगों को नहीं बताती कि विनायक दामोदर सावरकर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और उसके मूल संगठन आरएसएस ने भारत छोड़ो आन्दोलन का विरोध किया था। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 26 जुलाई 1942 को बंगाल के गर्वनर को चिट्ठी लिखकर भारत छोड़ो आन्दोलन को कुचलने की सलाह दी थी।
सावरकर ने अंग्रेजों का साथ देने को कहा
जबकि 1942 में कानपुर में हिन्दू महासभा के 24वें सत्र को सम्बोधित करते हुए विनायक दामोदर सावरकर ने अंग्रेजों का साथ देने की बात कही थी। अजय राय ने कहा कि भाजपा, नरेंद्र मोदी और उनका पूरा मंत्रिमंडल दिल्ली से लेकर लखनऊ तक स्वदेशी अपनाने की बात कर रहा है। यह सिर्फ लोगों को बरगलाने की कोशिश है। पीएम मोदी खुद महंगे विदेशी ब्रांड की वस्तुओं का इस्तेमाल करते हैं। नीचे से लेकर ऊपर तक भाजपा के सारे लोग विदेशी ब्राण्ड की गाड़ियों से चलता है। इनका पूरा आईटी तंत्र चीनी सामान से भरा पड़ा है। भाजपा और नरेंद्र मोदी को पहले अपनी कही बातों का खुद अनुकरण करना चाहिए और फिर उसका दूसरों को ज्ञान देना चाहिए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!