आबकारी विभाग को पहले इन्वेस्टर्स समिट से 8 हजार करोड़ के निवेश की उम्मीद, मंत्री नितिन अग्रवाल बोले एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की ओर बड़ा कदम

Lucknow News: आबकारी विभाग पहली बार इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रहा है। यह समिट बुधवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित की जाएगी। इस एक दिवसीय समिट से करीब 8,000 करोड़ रुपये के निवेश की संभावनाएं हैं। यह न केवल राज्य के राजस्व को बढ़ावा देगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा।

Newstrack Desk
Published on: 8 July 2025 4:44 PM IST (Updated on: 8 July 2025 8:56 PM IST)
Lucknow News
X

Lucknow News

Lucknow News: राज्य का आबकारी विभाग पहली बार इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रहा है। यह समिट बुधवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित की जाएगी। इस एक दिवसीय समिट का उद्देश्य प्रदेश में शराब, बीयर, विदेशी मदिरा, डिस्टिलरी, और बॉटलिंग प्लांट आबकारी क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देना है। मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन से करीब 8,000 करोड़ रुपये के निवेश की संभावनाएं हैं। यह न केवल राज्य के राजस्व को बढ़ावा देगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा।

तीन श्रेणियों में होगा निवेश सत्र

इस इन्वेस्टर्स समिट को बेहतर ढंग से आयोजित करने के लिए निवेशकों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है। पहली श्रेणी में सक्रिय निवेशक उद्योगपति आबकारी विभाग के साथ पहले से काम कर रहे हैं, अपने विस्तार की योजनाओं पर चर्चा करेंगे। दूसरी श्रेणी में विलंबित निवेश एमओयू वाले निवेशक के साथ पूर्व में एमओयू साइन हो चुके हैं, लेकिन किसी कारणवश कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है।

ऐसे निवेशकों से संवाद कर धरातल पर निवेश लाने की कोशिश होगी। तीसरी श्रेणी में नए निवेशक उद्योगपति आबकारी क्षेत्र में पहली बार निवेश करने के इच्छुक हैं, इस सेक्टर की संभावनाओं को समझना चाहते हैं।

वृद्धि से बढ़ा निवेशकों का विश्वास

अबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि विभाग के इन्वेस्टर्स समिट से न केवल नए निवेशकों को आकर्षित किया जाएगा, बल्कि पहले से मौजूद निवेशकों की बाधाएं दूर कर सुगमता से व्यापार विस्तार का माहौल भी दिया जाएगा। आबकारी मंत्री ने बताया कि बीते कुछ वर्षों में विभाग ने सालाना औसतन 15 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है।

इससे न केवल राज्य की राजस्व आय में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है, यह क्षेत्र निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र भी बन गया है। राज्य सरकार सीएम योगी के नेतृत्व में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ की दिशा में ठोस प्रयास कर रही है। इस कारण आबकारी क्षेत्र निवेशकों की पहली पसंद बनता जा रहा है

निवेशकों को मिलेगा भरोसेमंद मंच

इस समिट के दौरान योजनाओं और पहलों पर चर्चा की जाएगी। जो आबकारी सेक्टर में स्थानीय ब्रांडों को बढ़ावा, उत्पादन क्षमता में वृद्धि, तकनीकी नवाचार और स्थानीय स्तर पर रोजगार की दिशा में काम करेंगी। इस को लेकर विभाग का उद्देश्य प्रदेश में शराब, बीयर और अन्य पेय उत्पादों का निर्माण व वितरण स्थानीय स्तर पर अधिकतम हो पाएं, जिससे लागत में कमी और गुणवत्ता में सुधार सुनिश्चित हो सके।

इस समिट में विभाग की ओर से निवेशकों को सिंगल विंडो क्लियरेंस, नीतिगत समर्थन, और वित्तीय प्रोत्साहनों की जानकारी दी जाएगी। सरकार का प्रयास निवेशकों को अड़चन के बिना अपना कारोबार शुरू करवाने का है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Mail ID - [email protected]

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!