TRENDING TAGS :
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती होगी: ब्रजेश पाठक
Lucknow News: कुशीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात होंगे स्वास्थ्य कर्मी
Brajesh Pathak ( File Photo)
Lucknow News: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्यकर्मियों की कमी इन दिनों लगातार सुनने में आ रही है। ऐसे में तमाम शिकायतों और समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए डिप्टी सीएम और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं मंत्री ब्रजेश पाठक ने कर्मियों की तैनाती को लेकर कड़े कदम उठाते हुए तत्काल स्वास्थ्य कुशीनगर के खड्डा रेता क्षेत्र के शिवपुर में स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती और केंद्र की दशा सुधारने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही निर्देशों का पालन न करने और कोताही करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
मंगलवार को देर शाम डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कुशीनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज न मिलने की खबरों को संज्ञान में लेते हुए दिशानिर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कर्मियों की कमी है। जबकि हमारे द्वारा सभी अधिकारियों को सीधे दिशानिर्देश है कि ऐसी स्तिथि में सीधे हमें सूचित कराएं। लेकिन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती न होना जिले के अधिकारियों की लापरवाही को भी उजागर करता है। अधिकारी पर्यवेक्षणीय दायित्व को ठीक से नहीं निभा रहे हैं। उसमें शिथिलता बरत रहे हैं। प्रकरण काफी गंभीर है। इसकी जांच कराई जाएगी। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभाग की छवि को धूमिल करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!