Lucknow News: ATM से ठगी करने वाला गैंग चढ़ा यूपी STF के हत्थे! 39 कार्ड के साथ 3 हुए गिरफ्तार

लखनऊ में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य STF ने पकड़े।

Hemendra Tripathi
Published on: 28 Aug 2025 6:28 PM IST
Lucknow news
X

UP STF Busts ATM Fraud Gang in Lucknow 3 Arrested with 39 Cards

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों में ATM बूथ पर पैसे की निकासी करने के लिए पहुंचने वाले ग्राहकों के साथ बड़े ही शातिराना तरीके से ठगी करने से जुड़ी अनेकों घटनाएं सामने आती हैं। इन घटनाओं के बीच ऐसे ठगों की धड़पकड़ में जुटी यूपी STF की टीम को गुरुवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। यूपी STF की टीम ने लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित IIM रोड के लोखडिया मोड़ से तीन शातिरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 39 ATM कार्ड, 3 मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है। गिरफ्तार हुए आरोपी ग्राहकों को गुमराह कर पासवर्ड झांक लेते और कार्ड बदलकर रकम निकाल लेते थे। गिरोह का नेटवर्क यूपी, एमपी, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई तक फैला है। STF ने गैंग से पूछताछ शुरू कर नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश तेज कर दी है।

3 शातिर ठग हुए गिरफ्तार, 39 ATM कार्ड हुए बरामद

लखनऊ में लगातार बढ़ती ATM ठगी की शिकायतों के बाद यूपी STF ने विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस की मदद से बुधवार देर रात आईआईएम रोड से 3 संदिग्धों को दबोचा गया। STF की टीम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रतापगढ़ के रहने वाले परवेज खान, साहिल अहमद और प्रयागराज के रहने वाले मुक्तदीर के रूप में हुई है। छापेमारी के दौरान उनके पास से 39 ATM कार्ड, तीन मोबाइल फोन और ठगी में इस्तेमाल होने वाला अन्य सामान बरामद हुआ है।

फेवीक्विक और डबल साइड टेप लगाकर कैश ट्रे को करते थे ब्लॉक

गिरफ्तारी के बाद यूपी STF टीम की ओर से हुई पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गैंग ATM मशीन में फेवीक्विक के साथ साथ डबल साइड टेप लगाकर कैश ट्रे को ब्लॉक कर देता था। इस तकनीक से ग्राहक को लगता था कि लेन-देन फेल हो गया और वह लौट जाता। उसके बाद आरोपी नकदी निकाल लेते। इसके अलावा कार्ड बदलने की तरकीब भी अपनाई जाती थी। एटीएम स्लॉट में गोंद लगाकर कार्ड फंसा देते और पासवर्ड झांक लेते। जैसे ही ग्राहक बाहर जाता, आरोपी कार्ड निकाल कर खाते से रकम साफ कर देते। गैंग का नेटवर्क यूपी, एमपी, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई तक फैला हुआ है। यूपी STF ने फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और उनके नेटवर्क में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। पुलिस बैंकिंग सेक्टर के अधिकारियों को अलर्ट रहने और संदिग्ध गतिविधियों की तत्काल सूचना देने की सलाह दे रही है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!