ARMY लिखी कार से पहुंचा युवक... अचानक इंदिरा नहर में लगा दी छलांग! पत्नी से विवाद के बाद उठाया कदम

Lucknow News: युवक देर रात अपनी ’आर्मी’ लिखी आई10 कार के साथ नहर किनारे पहुंचा और घंटों वहीं खड़ा रहा। सुबह उसने अपनी पत्नी रंजीता और जीजा राजेश को नहर किनारे बुलाया।

Hemendra Tripathi
Published on: 21 Aug 2025 3:00 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पारिवारिक विवाद के चलते कई बार लोगों द्वारा आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाने के मामले सामने आते हैं। तेजी से घटित हो रहीं इन्हीं घटनाओं के बीच लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र में गुरुवार को ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 32 वर्षीय दिलीप कुमार ने पारिवारिक विवाद और तनाव के चलते इंदिरा नहर में छलांग लगाकर जान देने का प्रयास किया।

बताया जाता है कि युवक देर रात अपनी ’आर्मी’ लिखी आई10 कार के साथ नहर किनारे पहुंचा और घंटों वहीं खड़ा रहा। सुबह उसने अपनी पत्नी रंजीता और जीजा राजेश को नहर किनारे बुलाया। परिजनों ने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन दिलीप अचानक गाड़ी का दरवाजा खोलकर नहर में कूद गया। घटना की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस, SDRF की टीम और गोताखोर मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश में जुटे हुए हैं।

जीजा को कॉल करके गाड़ी ले जाने को कहा, काफी समझाने के बाद भी लगा दी छलांग

गुरुवार सुबह इंदिरा नहर के रेगुलेटर के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब इस्माइल गंज सेक्टर-8 इंदिरा नगर के रहने वाले दिलीप कुमार ने अपनी कार से उतरकर अचानक छलांग लगा दी। कार पर ‘आर्मी’ लिखा था, जिससे राहगीरों को लगा कि कोई आर्मी कर्मी है। दिलीप के जीजा राजेश ने बताया कि सुबह दिलीप ने उन्हें फोन करके इन्दिरग नहर के पास गाड़ी लेने के लिए बुलाया था। थोड़ी देर बाद पत्नी रंजीता और भाई मोहित भी वहां पहुंचे। पारिवारिक विवाद को सुलझाने की बात कहते हुए परिजनों ने काफी देर तक दिलीप को समझाने का प्रयास किया लेकिन दिलीप नहीं माना और अचानक कार का दरवाजा खोलकर नहर में छलांग लगा दी।

शराब के नशे में होकर घर नहीं लौटा था युवक

इंदिरानहर में छलांग लगाने वाले दिलीप के भाई मोहित ने बताया कि बुधवार रात दिलीप दुकान बंद करने के बाद मूवी देखने गया था। वह शराब के नशे में था और घर नहीं लौटा। पत्नी से पारिवारिक विवाद के कारण वह तनाव में था। सुबह जब उसकी लोकेशन इंदिरा नहर पर मिली तो पत्नी रंजीता और जीजा राजेश वहां पहुंचे। बीबीडी थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मौके पर परिजनों की मौजूदगी के बावजूद दिलीप ने अचानक यह कदम उठा लिया।

रेस्क्यू आपरेशन में जुटी स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ की टीम

घटना की सूचना मिलते ही गाजीपुर व बीबीडी थाना पुलिस, एसडीआरएफ और गोताखोर मौके पर पहुंचे और युवक की तलाश शुरू कर दी। नहर का बहाव तेज होने से खोजबीन में मुश्किलें आ रही हैं। परिवार में पत्नी रंजीता, तीन साल की बेटी रितिका और दो साल का बेटा सार्थक है। घटना के बाद घर का माहौल बेहद गमगीन है। पुलिस ने बताया कि वैधानिक कार्रवाई जारी है और खोज अभियान तब तक चलेगा जब तक युवक का पता नहीं चलता।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!