TRENDING TAGS :
Maharajganj News: केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में अब मिलेगी सुपर स्पेशलिटी नेफ्रोलॉजी सेवा
Maharajganj News: केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में अब मिलेगी नेफ्रोलॉजी सुविधा, मरीजों को गोरखपुर-लखनऊ भटकने से मिलेगी राहत।
केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में अब मिलेगी सुपर स्पेशलिटी नेफ्रोलॉजी सेवा (Photo- Newstrack)
Maharajganj News: महराजगंज : जनपद के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब महराजगंज के केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में सुपर स्पेशलिटी सेवाओं के अंतर्गत नेफ्रोलॉजिस्ट (गुर्दे विशेषज्ञ) की सुविधा उपलब्ध हो गई है। इस पहल से जिले के हजारों मरीजों को सीधा लाभ मिलेगा, जिन्हें पहले किडनी से जुड़ी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए गोरखपुर, लखनऊ या दिल्ली जैसे बड़े शहरों की ओर रुख करना पड़ता था।
किडनी की बिमारियों का होगा हरसंभव इलाज
अस्पताल प्रशासन ने जानकारी दी कि देश के प्रसिद्ध और अनुभवी नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. एस. आर. खान अब प्रत्येक सोमवार और शनिवार को अस्पताल में उपलब्ध रहेंगे और मरीजों का इलाज करेंगे। डॉ. खान किडनी संबंधी रोगों जैसे क्रोनिक किडनी डिजीज, किडनी स्टोन, हाई ब्लड प्रेशर, डायलिसिस मैनेजमेंट और किडनी फेल्योर जैसी जटिल समस्याओं के इलाज में विशेष अनुभव रखते हैं।
गुर्दे से संबंधित रोग आज के समय में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और समय पर विशेषज्ञ परामर्श न मिलने के कारण कई बार मरीज गंभीर स्थिति में पहुंच जाते हैं। ऐसे में केएमसी प्रशासन का यह कदम जिले के स्वास्थ्य ढांचे के लिए मील का पत्थर साबित होगा। खासतौर पर डायलिसिस पर निर्भर मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि अब उन्हें दूर-दराज के शहरों में इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
केएमसी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एस. एम. रफीक ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे चेयरमैन विनय कुमार श्रीवास्तव जी का सपना है कि महराजगंज की जनता को राजधानी या महानगर जैसी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा यहीं जिले में उपलब्ध हो। इसी उद्देश्य से देश के प्रतिष्ठित चिकित्सकों की टीम तैयार की जा रही है। डॉ. खान के जुड़ने से नेफ्रोलॉजी विभाग में मजबूती आई है और मरीजों को समय पर गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल सकेगा।
स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल
स्थानीय लोगों और मरीजों में भी इस निर्णय को लेकर खुशी का माहौल है। अब उन्हें विश्वास है कि महराजगंज जैसे सीमावर्ती जिले में भी आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का लाभ आसानी से मिलेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!