Mahrajganj News: महराजगंज में महाव नाले का तटबंध टूटा, सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न, राहत कार्य जारी

Mahrajganj News: नेपाल की भारी बारिश से नाले में उफान, प्रशासन ने मरम्मत शुरू की

Upendra Kumar
Published on: 17 Sept 2025 8:24 PM IST
Mahrajganj News: महराजगंज में महाव नाले का तटबंध टूटा, सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न, राहत कार्य जारी
X

Maharajganj flood News

Mahrajganj News: नेपाल में लगातार हो रही भारी बारिश का असर अब महराजगंज जिले में साफ दिखने लगा है। नेपाल से निकलकर भारत में बहने वाला महाव नाला उफान पर है। बुधवार को बरगदवा थाना क्षेत्र के चकरार गांव के पास नाले का तटबंध लगभग 10 मीटर तक टूट गया। अचानक तटबंध टूटने से आसपास के ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते सैकड़ों एकड़ खेतों में लगी धान व अन्य फसल जलमग्न हो गई और खेतों में मोटी परत में सिल्ट भरने लगी।

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले बीस दिनों में यह दूसरी बड़ी घटना है जब महाव नाले का तटबंध टूटा है। लगातार होने वाली टूट-फूट से उनका खेती-किसानी का भविष्य अंधकारमय हो गया है। सिल्ट जमने से जमीन की उर्वरक क्षमता भी प्रभावित होगी, जिससे आने वाले सीजन में खेती करना और कठिन हो जाएगा।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और सिंचाई विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। अधिकारी और कर्मचारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने के साथ राहत-बचाव कार्य में जुट गए हैं। सिंचाई विभाग ने टूटे हुए तटबंध की मरम्मत शुरू कर दी है, लेकिन लगातार हो रही बारिश से काम में बाधा आ रही है। विभागीय इंजीनियरों का कहना है कि पानी का दबाव बेहद तेज है, जिससे पूरी तरह मरम्मत में समय लग सकता है।

वहीं, नौतनवा एसडीएम नवीन कुमार ने मौके पर स्थिति का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है। उन्होंने बताया कि नेपाल के पहाड़ी इलाकों में बादल फटने और तेज बारिश के चलते अचानक जलस्तर बढ़ा और तटबंध टूट गया। मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है ताकि पानी की धारा को रोका जा सके और गांव को सुरक्षित किया जा सके।ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें उचित मुआवजा और फसल हानि का आकलन कर सहायता प्रदान की जाए, ताकि वे इस आपदा से उबर सकें। फिलहाल लोग प्रशासन की कार्रवाई और तटबंध मरम्मत कार्य पर टकटकी लगाए हुए हैं।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!