TRENDING TAGS :
Maharajganj News: नेपाल तनाव के बीच मंडलायुक्त व डीआईजी ने सोनौली सीमा का किया निरीक्षण
Maharajganj News: गोरखपुर मंडलायुक्त अनिल ढींगरा एवं डीआईजी रेंज गोरखपुर ने सोनौली बॉर्डर का भ्रमण कर सुरक्षा हालात का बारीकी से जायजा लिया।
नेपाल में तनावपूर्ण हालात के बीच मंडलायुक्त और डीआईजी रेंज ने किया सोनौली सीमा का दौरा (photo; social media )
Maharajganj News: पड़ोसी देश नेपाल में हाल के दिनों में उत्पन्न तनावपूर्ण परिस्थितियों को देखते हुए भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। गोरखपुर मंडलायुक्त अनिल ढींगरा एवं डीआईजी रेंज गोरखपुर ने सोनौली बॉर्डर का भ्रमण कर सुरक्षा हालात का बारीकी से जायजा लिया।
इस दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना, एसएसबी अधिकारियों और पुलिस प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सीमा क्षेत्र की मौजूदा स्थिति, सुरक्षा इंतजाम और भविष्य की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई।
चौकसी में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए
मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि सीमा पर चौकसी में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। उन्होंने कहा कि नेपाल से आने-जाने वाले नागरिकों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जाए और जरूरतमंद भारतीय नागरिकों के लिए सुरक्षित परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को 24×7 अलर्ट मोड पर रहने का सख्त निर्देश दिया। साथ ही, मेडिकल टीम, फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू सेवाओं को भी मुस्तैद रहने का आदेश दिया गया।
डीआईजी रेंज गोरखपुर डॉ. एस. चन्नपा ने सुरक्षा बलों को निरंतर गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीमा पर निगरानी के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाए, विशेषकर ड्रोन से संवेदनशील इलाकों पर लगातार नजर रखी जाए। डीआईजी ने खुफिया तंत्र को भी हाई अलर्ट पर रखने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत रिपोर्टिंग करने का निर्देश दिया।
महराजगंज में हालात पूरी तरह शांतिपूर्ण और नियंत्रण में
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को अवगत कराया कि फिलहाल जनपद महराजगंज में हालात पूरी तरह शांतिपूर्ण और नियंत्रण में हैं। जिला प्रशासन, पुलिस और एसएसबी आपसी समन्वय के साथ सीमा क्षेत्र की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने में जुटे हैं।
इससे पूर्व मंडलायुक्त और डीआईजी ने स्वयं सीमा पर पहुंचकर बैरियर, चौकियों और आवागमन की स्थितियों का भी निरीक्षण किया। बैठक और निरीक्षण के दौरान एसएसबी, जिला प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!