TRENDING TAGS :
नेपाल में हिंसा की आशंका पर अलीगढ़वा सीमा का निरीक्षण, शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन सतर्क
Siddharthnagar News: नेपाल सीमा पर बढ़ी सतर्कता, अलीगढ़वा चेकपोस्ट पर पुलिस-प्रशासन मुस्तैद
Nepal border alert
Siddharthnagar News: नेपाल राष्ट्र में चल रहे आंदोलन और हिंसात्मक घटनाओं की पृष्ठभूमि में भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। मंगलवार शाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन एवं जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने थाना कपिलवस्तु क्षेत्र के अंतर्गत भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित अलीगढ़वा चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को कड़ी निगरानी एवं सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के असिस्टेंट कमांडेंट विश्वजीत सौरयान (IPS), क्षेत्राधिकारी सदर एवं अन्य पुलिस तथा एसएसबी के अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहे। प्रशासन ने नेपाल सीमा से सटे संवेदनशील क्षेत्रों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी ने एसएसबी अधिकारियों के साथ बैठक कर सीमा सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने, आपसी समन्वय बढ़ाने एवं किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए प्रभावी रणनीति पर चर्चा की।
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि पुलिस विभाग जनता के सहयोग से क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और अपराधमुक्त वातावरण बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।प्रशासन की यह सतर्कता नेपाल में उत्पन्न स्थिति के दृष्टिगत सीमाई क्षेत्रों में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!