TRENDING TAGS :
महोबा में ईद मिलादुन्नबी पर दावत-ए-इस्लामी ने अस्पताल और अनाथालयों में बाँटी खुशियाँ
Mahoba News: ईद मिलादुन्नबी पर GNRF ने महोबा में किया सेवा कार्यों का आयोजन
Mahoba News
Mahoba News: ईद मिलादुन्नबी के शुभ अवसर पर दावत-ए-इस्लामी की सोशल विंग गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (GNRF) ने इस्लाम के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की 1500वीं पैदाइश के उपलक्ष्य में मानव सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया।इस दौरान संस्था के सदस्यों ने शहर के अनाथालय, जिला महिला अस्पताल और पुरुष अस्पताल में पहुँचकर वहाँ मौजूद बच्चों, मरीजों और उनके तीमारदारों को फल एवं मिष्ठान वितरित किए।
कार्यक्रम में सदर तहसीलदार दिवाकर मिश्रा और नायब तहसीलदार विवेक तोमर भी उपस्थित रहे। अनाथालय में बच्चों के साथ समय बिताते हुए दावत-ए-इस्लामी के पदाधिकारियों ने उन्हें मिठाइयाँ और फल दिए और पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं।संस्था के सदस्यों ने बच्चों को बताया कि पैगंबर साहब हमेशा गरीबों, बेसहारों और जरूरतमंदों की सहायता किया करते थे। उन्हीं की सुन्नत को आगे बढ़ाते हुए यह सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया।इसके बाद संस्था के सदस्य जिला अस्पताल पहुँचे, जहाँ उन्होंने भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को फल वितरित किए और उन्हें पैगंबर मोहम्मद साहब की पैदाइश की मुबारकबाद दी।
अस्पताल स्टाफ के साथ भी संस्था ने सेवा और भाईचारे का संदेश साझा किया।इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष तनवीर अत्तारी ने कहा, "पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन गरीबों और जरूरतमंदों के साथ मनाना, उनकी शिक्षा और इंसानियत की मिसाल है।"सदर तहसीलदार दिवाकर मिश्रा ने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि दावत-ए-इस्लामी पूर्व में ब्लड डोनेशन कैंप भी आयोजित कर चुकी है और अब अस्पतालों व अनाथालयों में सेवा कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा, "यह सेवा कार्य पैगंबर साहब के बताए मार्ग पर चलकर समाज में इंसानियत और भाईचारे का संदेश फैलाने जैसा है।"इस कार्यक्रम के माध्यम से दावत-ए-इस्लामी ने न केवल बच्चों और मरीजों के चेहरों पर मुस्कान लाई, बल्कि समाज को मानवता और सेवा का संदेश भी दिया। यही कारण है कि ईद मिलादुन्नबी पर की गई यह पहल विशेष महत्व रखती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!